बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनसे जुड़े किस्से और फिल्मी किरदार लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। हिंदी सिनेमा में उन्हें ही-मैन के नाम से जाना जाता था। सिनेमा लवर्स के बीच उनके करियर से जुड़े कुछ किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं। यहां जिक्र उनकी पहली फिल्म के साइनिंग अमाउंट से जुड़े किस्से की बात कर रहे हैं, जिसके बारे में दिवंगत एक्टर ने खुद सलमान खान के सामने बताया था।
धर्मेंद्र का नाम उन कलाकारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो जवानी के दिनों में शराब पीने के शौकीन थे। बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्हें यह लत लग गई थी। खैर, एक बार ऐसा हुआ था कि धर्मेंद्र को इसे लेकर पुलिस का डर सताया था और उनके दिमाग में यह विचार आया था कि अगर पकड़े गए, तो उनका करियर पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।
सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में एक बार धर्मेंद्र पहुंचे थे। धर्मेंद्र और सलमान की बॉन्डिंग के किस्से अक्सर फिल्मी दुनिया में चलते हैं। सलमान कई बार यह बता चुके हैं कि वह धर्मेंद्र को अपना ऑल टाइम पसंदीदा अभिनेता मानते आए हैं। धर्मेंद्र सलमान के शो बिग बॉस के अलावा, दस का दम में भी बतौर मेहमान शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें: ‘सनी और बॉबी मुझसे डरते हैं लेकिन मैं चाहता हूं…’ अपने बच्चों पर जान छिड़कते थे धर्मेंद्र, मगर बेटों के मन में था खौफ
बता दें कि दस का दम शो में धर्मेंद्र अपने बेटे और एक्टर सनी देओल के साथ पहुंचे थे। उस समय धर्मेंद्र ने सलमान को उनकी पहली फिल्म की साइनिंग अमाउंट के बारे में बताते हुए एक किस्सा सुनाया था। धर्मेंद्र ने यह बताया था कि उन्हें पहली मूवी के लिए 51 रुपये साइनिंग अमाउंट के रूप में दिए गए थे।
अपनी बात पूरी करते हुए एक्टर ने बताया था कि ‘मैंने उन पैसों से नीचे जाकर रेस्टोरेंट में कुछ खरीदा। उन दिनों शराब बंद थी, लेकिन मैंने एक बोतल खरीद ली थी। फिर यह डर परेशान करने लगा कि अगर पुलिस ने पकड़ लिया, तो करियर खत्म हो जाएगा। एक पीने के बाद थोड़ी हिम्मत आई और तीसरा पीने के बाद बोला कि ऐसी की तैसी।’
