उस वक्त हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के रोमांस के किस्से बॉलीवुड में खूब सुर्खियां बटोर रहे थे। तभी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साल 1975 में एक सुपरहिट फिल्म में साथ काम किया। फिल्म का नाम -शोले। इस फिल्म में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। दोनों की कैमेस्ट्री ने स्क्रीन पर आग लगा दी थी। इस फिल्म में ‘वीरू और बसंती’ के सीन आते ही दर्शकों का मूड़ तरोताजा हो जाता था। फिल्म का एक सीन है जहां वीरू (धर्मेंद्र) बसंती (हेमा मालिनी) को कच्चे आम तोड़ने में मदद करता है।

इस फिल्म को शूट करते वक्त धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के करीब आने की बहुत कोशिशें की थीं, जिसमें वह सफल भी हो गए थे। फिल्म में धर्मेंद्र कई रीटेक्स लेकर हेमा मालिनी को कच्चे आम तोड़ना सिखाते थे। दरअसल, सीन में दिखाया जाता है कि बसंती को मौसी कच्चे आम लाने के लिए कहती है और वह भूल जाती है। ऐसे में जल्दबाजी में आम के बाग में आती है और उछल कर पेड़ से आम तोड़ने की कोशिश करती है, जिसमें वह असफल रहती है।

फिर बसंती पत्थर से निशाना लगाती है फिर भी आम नहीं तोड़ पाती। तभी वीरू की एंट्री होती है और वह अपनी बंदूक से निशाना लगा कर पेड़ पर लटके आम को जमीन पर गिरा देता है। बस! इसी से बसंती इंप्रेस हो जाती है। इस सीन को शूट करने के लिए फिल्ममेकर्स को काफी मेहनत और समय खर्च करना पड़ा था। लेकिन धर्मेंद्र अपने काम को उस वक्त खूब एंजॉय कर रहे थे। दरअसल, इस सीन को फिल्माने के लिए धर्मेंद्र ने पहले ही कैमरामैन की जेब हरी कर दी और कहा कि कई सीन रीटेक करने के बाद ही इसे फाइनल करना।

जब हेमा मालिनी के करीब आने के लिए धर्मेंद्र ने बनाया प्लान: असल में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र सेट के अलावा और कहीं मिल नहीं पाते थे। हेमा मालिनी के माता पिता को उनका धर्मेंद्र से मिलना पसंद नहीं था। ऐसे में सेट पर ही दोनों करीब आ पाते थे। इसको लेकर धर्मेंद्र के दिमाग में ये आइडिया आया। कैमरामैन की जेब हरी होने के बाद वह भी एक्टर का साथ देता और कभी लाइट कम होने का बहाना बनाता तो कभी सीन सही से शूट न होने की बात कहता।

बता दें, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही हेमा और धर्मेंद्र का प्रेम परवान चढ़ा था। फिल्म शोले 1975 में रिलीज हुई थी। वहीं फिल्म रिलीज के ठीक 5 साल बाद धर्मेंद्र और हेमा ने 2 मई 1980 में शादी कर ली थी। जबकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे।

अमिताभ बच्चन को धर्मेंद्र ने बनाया था ‘जय’: धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन की मदद की थी। साल 2018 में जब धर्मेंद्र शो आपकी अदालत में पहुंचे थे, तो उन्होंने बताया था कि अमिताभ बच्चन हमेशा कहते रहते थे कि मैंने उन्हे रोल दिलाने में मदद की। मैं कहूंगा-हां, मैंने की मदद, वह मेरे पास आया करते थे। हालांकि ये रोल असल में शत्रुघ्न सिन्हा को जा रहा था। धर्मेंद्र ने ये भी बताया था कि जब शत्रुघ्न को इस बारे में पता चला तो उन्होंने एक्टर से सवाल पूछा था कि उन्होंने अमिताभ बच्चन की मदद क्यों की? ऐसे में धर्मेंद्र ने जवाब दिया था- ‘यार कुछ समझ नहीं आता, वो पहले आया, सोचा चलो बेचारे को दे दो।’