Dharmendra: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर वॉटर एरोबिक्स करते दिखते हैं। 85 साल के धर्मेंद्र जिस तरह से अपने लक्जरी पूल में ‘वॉटर एरोबिक्स’ कर रहे हैं उसे देख कर उनके फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं। धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह ये भी बता रहे हैं कि इन दिनों अपनी सेहत को बरकरा रखने के लिए वह लगातार वर्जिश कर रहे हैं।

धर्मेंद्र अपने पोस्ट पर कैप्शन में लिखते हैं- ‘दोस्तों, ऊपर वाले के आशीर्वाद से और आपकी दुआओं से सब बढ़िया है। मैंने अब वॉटर एरोबिक्स करना शुरू कर दिया है। साथ ही साथ मैं योगा भी कर रहा हूं। इसके अलावा मैं लाइट एक्सरसाइज भी कर रहा हूं। जिंदगी जीने किए हेल्थ का होना बहुत जरूरी है। हमेशा हेल्थी हैप्पी और स्ट्रॉन्ग बने रहें।’

धर्मेंद्र ने इससे पहले एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने दिलीप कुमार को लेकर पोस्ट किया था। अपने पोस्ट में धर्मेंद्र ने कहा था- मालिक से दुआ कीजिए मेरे प्यारे भाई, हमारे यूसुफ साहेब जल्दी से जल्दी ठीक हो जाएं। धर्मेंद्र ने इस मैसेज के साथ दिलीप कुमार संग अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी।

बता दें, दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को रविवार सुबह मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है।

इस बाबत दिलीप की पत्नी सायरा बानो ने बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। ऐसे में उन्हें सुबह 8.30 बजे माहिम के हिंदूजा अस्पताल में दाखिल कराया गया। उसके एक करीबी ने बताया कि ”फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। लेकिन उनकी उम्र अधिक है और हम कोई ख़तरा नहीं लेना चाहते इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

बताते चलें दिलीप कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री का ट्रेजिक किंग कहा जाता है। एक्टर के इस तरह के किरदारों का असर उनकी निजी ज़िंदगी पर होने लगा था और तब परेशान होकर उन्हें साइकेट्रिस्ट के पास जाना पड़ा था। मनोचिकित्सक ने उन्हें ट्रेजेडी फिल्मों से हटकर कॉमेडी फिल्मों में काम करने को कहा था।