बॉलीवुड में चाहे आज की बात की जाए या फिर पुराने दिनों की बात की जाए। इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कलाकार रहे हैं और कइयों ने तो बड़े पर्दे पर अपनी जोड़ी भी बनाई, जिसे रील से लेकर रियल लाइफ तक फैंस ने भरपूर प्यार दिया। लोग उन जोड़ियों को आज भी बहुत पसंद करते हैं और ये इंडस्ट्री की आइकॉनिक जोड़ियां रही हैं। इस लिस्ट में धर्मेंद्र-हेमा मालिनी (Dharmendra-Hema Malini) से शाहरुख खान-काजोल (Shah Rukh khan-Kajol) तक कई ऐसे स्टार्स रहे हैं, जिनकी खूब जोड़ी बनी है। चलिए जानते हैं इन जोड़ियों के बारे में…

Indian Express File Photo

धर्मेंद्र- हेमा मालिनी

शुरुआत करते हैं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Dharmendra-Hema Malini) से। इनकी जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे हिट और रोमांटिक जोड़ियों में से एक रही है। दोनों ने साथ में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इसमें ‘शोले’ जैसी मूवीज शामिल हैं, जिसमें उनकी कैमिस्ट्र खूब जमी है। इनके प्यार के चर्चे भी खूब रहे हैं। शादीशुदा होकर भी हीमैन कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर प्यार में पड़ गए।

Indian Express File Photo

अमिताभ-रेखा

दूसरे नंबर पर अगर किसी का नाम आता है तो वो हैं अमिताभ बच्चन और रेखा (Amitabh Bachchan-Rekha)। इनकी जोड़ी भी इंडस्ट्री हिट और पॉपुलर जोड़ियों में से एक रही है। रील लाइफ में रोमांस करते-करते दोनों रियल में भी एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। पर जो भी है, इस जोड़ी को लोग साथ में देखना आज भी पसंद करते हैं और खूब प्यार लुटाते हैं।

Indian Express File Photo

ऋषि कपूर-श्रीदेवी

वहीं, जब बात हो बॉलीवुड की रोमांटिक जोड़ियों की तो भला इस लिस्ट में ऋषि कपूर और श्रीदेवी (Rishi Kapoor-Sridevi) का नाम कैसे भुलाया जा सकता है। दोनों ने ‘नगिना’, ‘चांदनी’, ‘निगाहें’ और ‘बंजारन’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में रोमांस किया है। इनकी कैमिस्ट्री पर्दे पर खूब जमी है। आज दोनों ही एक्टर भले ही हमारे बीच नहीं हैं मगर इनकी एक्टिंग और रोमांस हमेशा लोगों के जहन में रहेगा।

Indian Express File Photo

गोविंदा-करिश्मा कपूर

इसके साथ ही गोविंदा और करिश्मा कपूर (Govinda-Karishma Kapoor) की जोड़ी को कैसे भुलाया जा सकता है। दोनों स्टार्स की पर्दे पर क्या खूब कैमिस्ट्री जमी है। इनकी एक्टिंग तो भुलाए भी नहीं भूलती है। कभी-कभी तो मन में ऐसी कसक सी उठती है कि काश वो दौर एक बार फिर से लौट आए। उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में साथ काम किया है।

Indian Express File Photo

शाहरुख खान-काजोल

रोमांस की बात हो तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan-Kajol) को कैसे भूला जा सकता है। उन्हें तो इंडस्ट्री का किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है। करियर के शुरुआती दिनों में उनकी जोड़ी काजोल के साथ खूब जमी थी। काजोल और शाहरुख ने ‘बाजीगर’ से लेकर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी कई आइकॉनिक फिल्में दी है, जो आज भी सिनेमाघरों में लग जाए तो उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ जाएगी।

Indian Express File Photo

गोविंदा-रवीना टंडन

गोविंदा इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर रहे हैं, जिन्होंने एक नहीं बल्कि कई हसीनाओं के साथ अपनी जोड़ी जमाई है। रोमांटिक जोड़ियों की लिस्ट में गोविंदा के साथ एक नाम एक्ट्रेस रवीना टंडन (Govinda-Raveena Tandon) का भी आता है। दोनों ने ‘दुल्हे राजा’से ‘अंखियों से गोली मारे’ तक कई बेहतरीन और हिट फिल्मों में काम किया है। इनकी कैमिस्ट्री के भी लोग दीवाने थे।

Indian Express File Photo

अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित (Anil Kapoor-Madhuri Dixit) ने 80-90 के दशक में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। फिर चाहे वो ‘बेटा’ हो या फिर ‘तेजाब’। इनकी कैमिस्ट्री को पर्दे पर काफी पसंद किया जाता रहा है।

Indian Express File Photo

सलमान खान-ऐश्वर्या राय

सलमान खान और ऐश्वर्या राय (Salman Khan-Aishwarya Rai) के प्यार के चर्चे के बारे में कौन नहीं जाता है। दोनों ने गिनी-चुनी फिल्मों में काम किया है मगर जिसमें भी किया है कमाल की कैमिस्ट्री रही है, जो कभी भी भुलाई नहीं जा सकती है। दोनों ने ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ और ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ जैसी मूवीज में साथ काम किया है।