बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उम्र संबंधी बीमारियों के चलते एक्टर को ब्रीच कैंडी अस्पातल में भर्ती करवाया गया। हाल ही में उन्हें अस्पातल से डिस्चार्ज किया गया और घर में उनका इलाज चल रहा है। सितारों से लेकर फैंस हर कोई एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं। इस बीच अपडेट आया है कि दिग्गज अभिनेता की हालत में सुधार आया है और परिवार उनके 90वें जन्मदिन की तैयारी कर रहा है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि धर्मेंद्र की सेहत में सुधार आया है और उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर है। रिपोर्ट में एक्टर के 90वें जन्मदिन पर भी अपडेट दिया गया। सोर्स के हवाले से बताया गया कि देओल परिवार अगले महीने दो जन्मदिन सेलिब्रेट करने की तैयारी में है। दरअसल, 8 दिसंबर को धर्मेंद्र 90 साल के हो जाएंगे। वहीं, उनकी बेटी ईशा देओल का बर्थडे 2 नवंबर को था, लेकिन पिता की तबीयत सही ना होने की वजह से एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन का जश्न नहीं मनाया, क्योंकि वह पिता की सेहत में सुधार आने का इंतजार कर रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर सब सही रहता है, और ईश्वर की इच्छा हुई, तो अगले महीने देओल परिवार में धर्मेंद्र और ईशा का बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा।

धर्मेंद्र के बारे में बता दें कि उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस बीच उनके निधन की अफवाहें ने सभी का ध्यान खींचा। धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने इन अफवाहों पर फटकार लगाते हुए इस तरह की जानकारी पर निराशा जाहिर की थी। साथ ही, सभी से गलत जानकारी ना फैलाने की गुजारिश की थी।

बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता धर्मेंद्र 12 नवंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आए हैं और डॉक्टर्स की टीम घर पर ही उनका ख्याल रख रही है। इस बीच सामने आए हेल्थ अपडेट के बाद फैंस समेत हर किसी ने राहत की सांस ली है, क्योंकि सभी एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भगवान से कर रहे हैं।