Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर सोमवार को कई तरह की अफवाहें सामने आईं। सोशल मीडिया पर कहा गया कि एक्टर वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। लेकिन अब इन अटकलों पर उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी से विराम लगा दिया है।
हेमा मालिनी ने साफ किया है कि धर्मेंद्र की हालत में सुधार हो रहा है और वो डॉक्टर्स की ऑब्जर्वेशन में हैं। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा- ”धर्मेंद्र जी अब बेहतर हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द ठीक होंगे।”
हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए नोट में लिखा, ‘मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं, जो अस्पताल में धर्मेंद्र जी का ध्यान रख रहे हैं। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और हम सभी उनके साथ है। मैं आप सभी से गुजारिश करती हूं कि उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्राथर्ना करें।’
पहले खबरें आई थीं कि सांस लेने में तकलीफ की वजह से उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तकलीफ बढ़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। मगर स्क्रीन से बातचीत में सनी देओल के करीबी सूत्र ने हमें जानकारी दी है कि वेंटिलेटर वाली खबर अफवाह है।
