हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के प्यार की दास्तां तो जगजाहिर है। जब हेमा और धर्मेंद्र एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार थे, दूसरी तरफ एक्टर के परिवार को लेकर ढेरों खबरें अखबारों की सुर्खियां बन रही थीं। हेमा और धर्मेंद्र की शादी के बाद पहली पत्नी प्रकाश कौर को लेकर खबरें आई थीं कि वह इस शादी से खुश नहीं थीं। कहा ये भी गया था कि हेमा मालिनी से शादी करने के लिए पहली पत्नी से धर्मेंद्र की कोई डील हुई थी!
जब हेमा और धर्मेंद्र शादी के बंधन में बंध गए तो उस वक्त धर्मेंद्र की पहली पत्नी और परिवार को लेकर कई अफवाहों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया था। उसमें से एक खबर ये भी सामने आई थी कि पिता की दूसरी शादी की वजह से सनी देओल बेहद खफा थे ऐसे में उनका सारा गुस्सा हेमा मालिनी पर निकला था। हालांकि प्रकाश कौर ने अपने पति धर्मेंद्र को लेकर कहा था कि ‘वो मेरा पहला और आखिरी प्यार हैं..’
खबरें आई थीं कि अजय देओल (सनी देओल) हेमा के पास चाकू लेकर पहुंच गए थे। इस खबर की सच्चाई धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने बताई थी। 1981 में स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी को लेकर आई उस खबर पर प्रकाश कौर ने रिएक्ट किया था जिसमें कहा गया था कि सनी देओल ने हेमा पर अपना गुस्सा जाहिर किया था।
प्रकाश कौर ने बताया था- ‘यह सच नहीं है। हर बच्चा चाहता है कि उसके पिता सिर्फ और सिर्फ उसकी मां को ही चाहे। लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं कि वह किसी दूसरी महिला को मारने पर उतारू हो जाए, खासकर तब जब वह महिला उसके पिता को चाहती हो।’
उन्होंने आगे कहा था- ‘हो सकता है कि मैं बहुत पढ़ी लिखी महिला न सही। न ही इतनी खूबसूरत हूं। लेकिन अपने बच्चों की आंखों में मैं इस दुनिया की बेस्ट मां हूं। ऐसे ही मेरे बच्चे भी इस दुनिया में सबसे प्यारे हैं मेरे लिए। मैं जानती हूं मेरे बच्चों को, उनकी परवरिश मैंने की है। मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकती हूं कि मेरे बच्चे किसी को भी कभी भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकते।’