बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने अपने अंदाज और काम से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। धर्मेंद्र ने ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था और इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में भी नजर आए। धर्मेंद्र के इंटरव्यू से जुड़ा एक पुराना वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उनके साथ एक्टर शक्ति कपूर और मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आ रहे हैं। इस इंटरव्यू के दौरान ही रिपोर्टर धर्मेंद्र से हेमा मालिनी को साथ लाने को लेकर सवाल पूछती हैं, जिसपर धर्मेंद्र बिफर पड़ते हैं। इतना ही नहीं, वह रिपोर्टर के सवाल का जबरदस्त अंदाज में जवाब भी देते हैं।

धर्मेंद्र से बात करते हुए रिपोर्टर ने कहा, “आपसे मिलकर काफी खुशी हुई। बताइये आपके पास, आपसे साथ हेमा मालिनी यहां नहीं आईं?” रिपोर्टर के सवाल पर हैरानी जताते हुए धर्मेंद्र ने कहा, “मेरे पास, या मेरे साथ।” एक्टर की इस बात पर रिपोर्टर ने अपनी सफाई पेश की।

वहीं, धर्मेंद्र ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए जवाब दिया, “और मुझे लगता है कि इस प्रोग्राम में जिन लोगों को भी बुलाया गया है, वह सभी आ गए हैं। उन्हें किसी तरह का बुलाया नहीं भेजा गया था, जिस वजह से हेमा मालिनी यहां पर नहीं आईं हैं।” बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब एक्टर धर्मेंद्र मीडिया पर इस कदर गुस्सा होते हुए नजर आए हों।


इससे इतर धर्मेंद्र से जुड़ा एक और वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह मीडिया के सवालों से घिरे नजर आते हैं। लेकिन धर्मेंद्र मीडिया से इस कदर परेशान हो जाते हैं कि जैसे ही रिपोर्टर उनसे सनी देओल और बॉबी देओल के बारे में सवाल पूछने की कोशिश करती है, एक्टर अजीबो-गरीब आवाज निकालकर वहां से चले जाते हैं।

इसके अलावा धर्मेंद्र बेटी ईशा देओल के रिसेप्शन के दौरान भी मीडिया से काफी परेशान हो जाते हैं। एक रिपोर्टर पर भड़कते हुए वह कह देते हैं, “आप बकवास मत कीजिए।” वहीं, बार-बार अपने दामाद के बारे में पूछे जाने पर धर्मेंद्र कहते हैं कि वह बहुत अच्छा लड़का है, इसलिए आप लोग बस दुआ करो कि सब खुश रहें।

बता दें कि धर्मेंद्र अपने एक वीडियो में एयरपोर्ट पर भी पापाराजी पर काफी भड़के हुए नजर आए थे। उन्होंने फोटोग्राफर्स से यह तक कह दिया था कि यार परेशान मत किया करो। धर्मेंद्र के अलावा हेमा मालिनी, अक्षय कुमार, जया बच्चन, गोविंदा, शिल्पा शेट्टी और कई बॉलीवुड कलाकार भी मीडिया के साथ हुई अपनी नोंकझोंक को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।