बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के 9 दिन बाद आज हरिद्वार में उनका अस्थि विसर्जन किया गया। धर्मेंद्र के बेटों और पोतों ने उत्तराखंड के हरिद्वार जाकर हर की पौड़ी में उनकी अस्थियों का विसर्जन किया।
सनी देओल, बॉबी देओल और उनके बेटे 2 दिसंबर को ही हरिद्वार पहुंच गए थे। आज हरिद्वार के हर की पौड़ी के वीआईपी घाट में धर्मेंद्र की अस्थियों का विसर्जन किया गया।
24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र ने अपने घर में आखिरी सांस ली। जिसके बाद मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। निधन से पहले उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। घर पर उनका इलाज चल रहा था मगर उन्हें नहीं बचाया जा सका।
हेमा मालिनी से छिपकर मिलने आई थीं धर्मेंद्र की मां, प्रकाश कौर ने कहा- मैं हेमा की जगह होती तो…
धर्मेंद्र के निधन के बाद जल्दबाजी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया और उनके फैंस और बॉलीवुड सितारों को उनके अंतिम दर्शन भी नहीं करने दिया गया, जिसके बाद फैंस काफी निराश थे। लेकिन बाद में हेमा मालिनी ने इसकी वजह बताई और कहा कि वो अंतिम समय में जिस हाल में थे उन्हें फैंस नहीं देख पाते। हम खुद उन्हें मुश्किल से देख पाते थे। यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
