बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। बीते कुछ समय से एक्टर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर सुर्खियों में बुने हुए थे। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र का इलाज घर पर चल रहा था, लेकिन 24 नवंबर को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। यहां पर बात उन फिल्मों की कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने हेमा मालिनी के साथ काम किया था। साथ ही, बता रहे हैं कि इन फिल्म को किन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

शोले फिल्म

रमेश सिप्पी की शोले में धर्मेंद्र ने वीरूं का रोल निभाया था और बसंती के किरदार में हेमा मालिनी नजर आई। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की मजेदार केमिस्ट्री वाली इस फिल्म के रोमांटिक संवाद को खूब पसंद किया गया और दोनों की बॉन्डिंग दर्शकों को हमेशा बांधे रखती है। इस मूवी को अमेजन प्राइम वीडियो पर आप देख सकते हैं।

सीता और गीता

हेमा मालिनी ने सीता और गीता फिल्म में डबल रोल निभाया है। इसमें धर्मेंद्र का किरदार भी सादगी भरा था, और उनके दमदार रोल ने सभी का दिल जीत लिया था। इस मूवी को भी आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। अगर आपने अभी तक फिल्म को नहीं देखा है, तो एक बार इसका लुत्फ जरूर उठाएं।

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र: सादा दिल गँवई फिल्म स्टार, हिन्दी सिनेमा की कई श्रेष्ठ फिल्मों के लिए किए जाएँगे याद

इस फिल्म में पहली बार किया था काम

धर्मेंद्र- हेमा मालिनी ने पहली बार ‘तुम हसीन मैं जवां’ में साथ काम किया था। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को हद से ज्यादा पसंद किया गया। इसके बाद काफी फिल्मों में दोनों एक साथ काम करने का काम मिला।

आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने लीड रोल की भूमिका में काफी फिल्मों में देखा गया। उनकी कुल फिल्मों की संख्या 35 रही। वहीं, इनमें से उनकी 20 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं। धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की चर्चित फिल्मों की लिस्ट में ड्रीम गर्ल, राजा रानी, चाचा भतीजा, चरस, राजपूत, राजतिलक, अली बाबा और 40 चोर जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया।