टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि उनके दोस्त की अमेरिका में हत्या कर दी गई है और उनके शव को लाने के लिए उन्होंने पीएम मोदी से गुहार लगाई है कि इंडियन एंबेसी इस मामले पर ध्यान दे।
देवोलीना ने सोशल मीडिया पर लिखा,”मेरा दोस्त अमरनाथ घोष की मंगलवार की शाम अमेरिका के सेंट लुइस एकेडमी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी। उसका परिवार नहीं था वह अकेला था। तीन साल पहले उसकी मां की मौत हो गई, बचपन में ही पिता की मौत हो गई। वैसे अभी आरोपियों का खुलासा नहीं हुआ है। उनके परिवार में उनके कुछ दोस्तों के अलावा कोई नहीं है। वह कोलकाता से थे।”
देवोलीना ने आगे लिखा,”वह एक बेहतरीन डांसर था, पीएच.डी. कर रहा था। वह शाम को टहलने के लिए निकला था, तभी अचानक एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे गोली मार दी। अमेरिका में कुछ दोस्त शव लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई अपडेट नहीं है। इंडियन एंबेसी, कृपया इस पर गौर करें।” देवोलीना ने अपनी पोस्ट में पीएम मोदी, इंडियन एंबेसी और भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर को टैग किया है।
देवोलीना के पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं, जो मदद को लेकर बात कर रहे हैं। रवि नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “वह हमारे कुचिपुड़ी डांस स्कूल में टीचर थे। हम कोशिश कर रहे हैं कि हम शव को क्लेम कर सकें और अरेंजमेंट कर सकें।”
मिस रोशनी नाम की यूजर ने लिखा,”यह है! यह खतरनाक है, ये छठी कहानी मैंने सुनी है.. अमेरिका में भी बहुत अधिक खतरनाक अपराध हो रहे हैं।” दीपक खड़का नाम के यूजर ने लिखा,”यहां क्या हो रहा है भारतीय युवा छात्रों को इतनी बेरहमी से निशाना क्यों बनाया जा रहा है। इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।”