Deva VS Sky Force Box Office Collection: सिनेमाघरों में इन दिनों दो फिल्में हैं। पहली अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ और दूसरी शाहिद कपूर की ‘देवा’। दोनों ही फिल्मों की शुरुआत बेहतरीन रही लेकिन, वीक डेज शुरू होते ही इनका बुरा हाल हो गया। अक्षय और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 10 दिन तक औसतन कमाई करती रही लेकिन, 11वें दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट आई। वीक डेज में कमाई की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। ये लगातार गिरती जा रही है। वहीं, जहां ‘देवा’ ने वीकेंड पर शानदार कलेक्शन किया अब पहले सोमवार को ये भी औंधे मुंह गिरी है। चलिए बताते हैं दोनों फिल्मों की कमाई के आंकड़े।
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने 100 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। लेकिन, 11वें दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट आई है। फिल्म ने अपने दूसरे सोमवार को 1.35 करोड़ का बिजनेस किया है। जबकि दूसरे वीकेंड पर शुक्रवार को 3 करोड़, शनिवार को 5 करोड़ और रविवार को 5.5 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे वीकेंड पर इसका कुल कलेक्शन 13.5 करोड़ बिजनेस रहा।
इसके अलावा ‘स्काई फोर्स’ के पहले वीक के कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़, दूसरे दिन 22 करोड़, तीसरे दिन 28 करोड़, चौथे दिन 7 करोड़, पांचवे दिन 5.75 करोड़, छठे दिन 6 करोड़ और सातवें दिन 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसका पहले वीक का कुल कलेक्शन 86.5 करोड़ रहा।
चौथे दिन ‘देवा’ का डब्बा हुआ गुल
वहीं, शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ के कलेक्शन की बात की जाए तो इसकी शुरुआत अच्छी रही लेकिन, चौथे दिन यानी कि पहले सोमवार को इसका डब्बा गुल दिखा। फिल्म कमाई के लिए रेंगने लगी। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो इसने पहले दिन 5.5 करोड़, दूसरे दिन 6.4 करोड़ और संडे को 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, पहले सोमवार की कमाई की बात की जाए तो इसने चौथे दिन 2.50 करोड़ का बिजनेस किया, जिसमें बाकी दिनों के मुकाबले भारी गिरावट देखने के लिए मिली है। मूवी के कुल कलेक्शन पर नजर डालें तो इसका टोटल कलेक्शन 21.65 करोड़ तक हो चुका है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में कितना कलेक्शन कर पाती है।