Deva First Review Out: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘देवा’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 31 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म में शाहिद कपूर कॉप के रोल में हैं। देवा का फर्स्ट रिव्यू आ चुका है आइए जानते हैं फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिला है?

Deva Review: हिट या फ्लॉप?

एंटरटेनमेंट इंफ्लुएंसर और जर्नलिस्ट विवेक मिश्रा ने फिल्म देखी और फिल्म का रिव्यू किया है। उन्होंने फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार देते हुए फिल्म की तारीफ की है। विवेक लिखते हैं, ”तैयार हो जाइए! Shahid Kapoor की Deva 2 घंटे और 36 मिनट में आपका दिमाग हिलाने के लिए तैयार है। दूरदर्शी Rosshan Andrrews द्वारा निर्देशित, यह फिल्म एक रोलरकोस्टर राइड है जिसे आप मिस नहीं कर सकते हैं।” विवेक ने इस फिल्म को स्टाइलिश और एंटरटेनर कहा हैं, उनका मानना है कि ये फिल्म नहीं बल्कि एक एक्सपीरियंस है।

Bigg boss 18: ‘नौकरानी की जरूरत न पड़े’, रजत दलाल ने एल्विश यादव के शो में किया ईशा सिंह पर भद्दा कमेंट, लोगों ने लगा दी क्लास

क्या मुंबई पुलिस की रीमेक है देवा?

फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि ये मलयाली मूवी मुंबई पुलिस का रीमेक है, मगर विवेक मिश्रा ने साफ किया है कि ये कहानी अलग है और अपनी छाप छोड़ती है। विवेक लिखते हैं शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की सिजलिंग केमिस्ट्री कमाल की है और दोनों स्क्रीन पर छाए रहते हैं, जिसे आप नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे।

विवेक लिखते हैं कि देवा शाहिद कपूर जैसा है। उन्होंने बताया कि देवा का किरदार तेज, बेकाबू और चुंबकीय है जो आपको सीट से बांधे रखेगा और फिल्म में कई दिल छू जाने वाले सीन हैं।

वायरल गर्ल मोनालिसा ने साइन की बॉलीवुड फिल्म, डायरेक्टर सनोज मिश्रा संग करेंगी ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में काम

तो अगर आप बड़े पर्दे पर सीटीमार फिल्म देखना चाहते हैं तो इस हाई-ऑक्टेन एंटरटेनर मूवी को मिस ना करें। यहां आप पूरा रिव्यू पढ़ सकते हैं।

कैसी है देवा की एडवांस बुकिंग?

sacnilk के मुताबिक शाहिद कपूर की देवा ने बुधवार को 6910 शोज के लिए प्री-सेल्‍स बुकिंग की। पहले दिन शाहिद की देवा के करीब 24 हजार टिकट बिके। सिर्फ हिंदी राज्यों में ही नहीं बल्कि तमिलनाडु में फिल्म की अच्‍छी एडवांस बुकिंग हो रही है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी प्री-सेल्‍स के नंबर्स अच्छे हैं। बुधवार को हुई प्री-सेल्‍स बुकिंग से फिल्म ने 58.57 लाख रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है, गुरुवार को भी फिल्म की एडवांस बुकिंग हो रही है और उम्‍मीद यही है कि नंबर्स में अच्छी बढ़त होगी।

यहां देखें स्काई फोर्स का रिव्यू