पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मंदिर को भीड़ ने नष्ट करके जला दिया। इसे लेकर कल डीएनए में सुधीर चौधरी ने विश्लेषण किया। पाकिस्तान में मंदिर टूटने पर उन्होंने इमरान खान सरकार और मौलवियों पर जमकर निशाना साधा।
डीएनए में सुधीर चौधरी बोले,’पाकिस्तान में हिंदुओं के लिए ये साल जाते-जाते भी बहुत दर्द देकर गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कहते हैं उनका सपना नया पाकिस्तान बनाने का है पर इमरान खान के नए पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ क्या हो रहा है आपको देखना चाहिए।’ मंदिर में तोड़फोड़ और आग की तस्वीरें दिखाते हुए सुधीर चौधरी बोले,’ये तस्वीरें पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले की हैं जहां बहुसंख्यक मुसलमानों की भीड़ ने अल्पसंख्यक हिन्दुओं के एक मंदिर में तोड़फोड़ की, उसे जलाया और फिर नष्ट कर दिया।’
सुधीर चौधरी आगे बोले,’ये मंदिर जिसे आप जलता हुआ देख रहे हैं ये 100 साल पुराना हिंदू मंदिर है और इसमें परमहंस महाराज की समाधि है। मौलवियों ने वहां इकट्ठे हुए लोगों को मंदिर तोड़ने के लिए भड़का दिया और भीड़ ने मंदिर परिसर को घेर लिया, लोगों के हाथ में कुदाल और फावड़े थे जिस पर कोई हथियार नहीं था उसने तो पत्थर से ही मंदिर को तोड़ना शुरू कर दिया। ‘
सुधीर चौधरी ने कहा,’मंदिर तोड़े जाने की घटना के विरोध में आज कराची में वहां के हिन्दू संगठनों ने एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इन संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में दखल देने की भी मांग की।’ इसके बाद सुधीर चौधरी ने कहा,’बंटवारे के वक्त पाकिस्तान में 15% हिंदू थे जो अब घटकर मात्र 1.6 फ़ीसदी रह गए हैं। यह सारे हिंदू कहां चले गए इसका अंदाजा लगाइए। अब पाकिस्तान ने धर्म के आधार पर आंकड़े देने ही बंद कर दिए तो अब हम कुछ बता भी नहीं सकते।’
सुधीर चौधरी के इस विश्लेषण पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। एक फेसबुक यूजर ने लिखा है,’इंडिया में मस्जिद तोड़ी उसकी रिपोर्ट नहीं करेंगे आप।’ तो दूसरे यूजर ने लिखा है,’30 दिन के लिए राष्ट्रीय मीडिया को बंद कर दो, दुनिया की 80 फीसदी दिक्कतें खत्म हो जाएंगी।’