पूरा देश धर्मेंद्र के जाने के गम से उभर नहीं पा रहा है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ने 24 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। इस वक्त उनकी दोनों पत्नियों और परिवार को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। खासकर हेमा मालिनी के बारे में, क्योंकि वो धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। मगर शादीशुदा होने के बावजूद वो कभी अपने पति धर्मेंद्र के साथ नहीं रहीं। धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ रहते थे, जबकि हेमा अपनी बेटियों के साथ दूसरे घर में रहती थीं। एक बार हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से अलग रहने का कारण भी बताया था।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी बॉलीवुड की हिट जोड़ी थीं। अनगिनत शूटिंग और आउटडोर सीन के दौरान ही हेमा मालिनी और धर्मेंद्र एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। हालांकि हेमा मालिनी ने पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र से दूर रहने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो अपने प्यार के आगे हार गईं। धर्मेंद्र पहले से ही प्रकाश कौर से शादीशुदा थे, इसके बावजूद दोनों ने 1980 में दोनों ने शादी कर ली।

धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी को भी तलाक नहीं देना चाहते थे। परिवार में परेशानी ना हो, इसलिए हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने अलग रहने का फैसला किया था। हेमा की बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में, उन्होंने खुलासा किया कि वो किसी को परेशान नहीं करना चाहती थीं, और धर्मेंद्र ने उनके और उनकी बेटी के लिए जो कुछ भी किया, उससे वह खुश थीं। हेमा मालिनी का यह फैसला धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बच्चों के प्रति सम्मान का प्रतीक था। हेमा मालिनी को ‘दूसरी औरत’ भी कहा जाता था, उन्होंने अपनी किताब में इसके बारे में भी जिक्र किया था।

यह भी पढ़ें: ‘मैंने महेश भट्ट से कहा था कि गुलशन कुमार को…’ टी-सीरीज के मालिक की हत्या से महीनों पहले क्राइम ब्रांच को मिल गई थी जानकारी

हेमा ने कहा था, “उंगलियां उठ रही थीं। हम पर इल्जाम लगाए जा रहे थे। मुझे पता था कि लोग मेरी पीठ पीछे मेरे बारे में बात करते हैं। मुझे बस इतना पता था कि वो मुझे खुश रखते हैं। और मैं बस खुशी चाहती थी।”

शादी पर कही थी ये बात

अपनी शादी के माहौल और अकेलेपन के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा था कि धर्मेंद्र हमेशा से एक पिता के रूप में अपनी भूमिका जानते थे और उन्हें कभी भी उन्हें यह याद दिलाने की जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने कहा, “मैं कोई पुलिस अधिकारी नहीं हूं जो उन पर नजर रखूं। मुझे लोगों को रोल-कॉल रजिस्टर दिखाने की जरूरत नहीं है कि वह मुझसे कितने दिन मिलते हैं। वह एक पिता के रूप में अपना कर्तव्य जानते हैं और मुझे उन्हें कभी यह याद दिलाने की जरूरत नहीं पड़ी।”

यह भी पढ़ें: ‘मैं धर्मेंद्र हूं, मैं उसे मार दूंगा’ जब Johnny Gaddaar में अपनी मौत के सीन से खफा हो गए थे ही-मैन

अलग रहने का होता था अफसोस

2023 में लेहरें रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में, हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ रहने के बारे में बात की थी। उन्होंने स्वीकार किया कि कोई भी ऐसा नहीं बनना चाहता, लेकिन उनके साथ ऐसा हुआ। उन्होंने कहा था कि कोई भी इंसान ऐसी जिंदगी नहीं चाहता।

हेमा मालिनी ने आगे बताया कि हर महिला चाहती है कि उसका एक पति हो, बच्चे हों और वह एक सामान्य परिवार की तरह रहे, लेकिन ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा था, “हर औरत चाहती है कि उसका एक पति हो, बच्चे हों, एक सामान्य परिवार की तरह। लेकिन कहीं न कहीं, ऐसा नहीं हो पाया। मुझे इसका बुरा नहीं लग रहा है, न ही मैं इससे नाराज हूं। मैं खुद से खुश हूं। मेरे दो बच्चे हैं, और मैंने उनकी बहुत अच्छी परवरिश की है।”