भारत सरकार द्वारा हजार और पांच सौ के नोट बंद किए जाने और 2 हजार के नोट जारी किए जाने के बाद से राजनीतिक गलियारों से भी इस मुद्दे के विरोध में आवाजें उठाई जा रही हैं। वहीं बॉलीवुड के कई जाने-माने सेलेब्रिटीज ने भी इसके समर्थन और विरोध में बयान दिए हैं। सलमान खान ने मोदी के फैसले की सराहना की। यहां तक कि उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत मोदी के फैसले से की और कहा- इस हफ्ते काले धन पर दनादन वार पड़ी। यह बहुत बढ़िया कदम है। मैं काले धन को खत्म करने के लिए उठाए कदम के लिए मोदी को सैल्यूट करता हूं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा- 2000 का नोट पिंक कलर का है…ये पिंक का प्रभाव है। रजनीकांत ने भी लिखा हैट्स ऑफ नरेंद्र मोदी। अब नए भारत का जन्म होगा। वहीं ऐश्वर्या राय ने कहा प्रधानमंत्री जी मुबारक हो जो आपने इतना कड़ा फैसला लेते हुए देश को भ्रष्टाचार और काले धन से मुक्त करवाने के बारे में सोचा।

शाहरुख खान ने भी मोदी के कदम की सराहना की उन्होंने टेविटर पर लिखा- दूरदर्शी नजर। बहुत स्मार्ट। यह भारतीय अर्थव्यवस्था में सकारात्मका प्रभाव लाएगा। नरेंद्र मोदी आपका कदम बहुत अच्छा है। आमिर खान ने कहा कि देश के हित में लिए गए फैसले महत्वपूर्ण होते हैं। हमें इनका शॉर्ट टर्म प्रभाव नही देखना चाहिए। अपने देश के लिए हम जो कर सकते हैं वो करना चाहिए। अगर नोटबंदी से मेरी फिल्म पर प्रभाव पड़ता है तो यह बहुत छोटी चीज होगी। हालांकि कई सितारे ऐसे भी थे जिन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। ‘बेफिक्रे’ स्टार रणवीर सिंह ने इस मामले को मजाक की दिशा में मोड़ते हुए कहा- मैं तो बेफिक्रे हूं और मैं इस बारे में कुछ भी कहने के लिए क्वालिफाइड ही नहीं हूं। वहीं फिल्म की एक्ट्रेस वाणी कपूर ने कहा- मैं तो भिखमंगन हूं, मेरे पास तो कोई पैसे ही नहीं है। इसके अलावा ऋतिक रोशन ने भी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि पैसों का विमुद्रीकरण किए जाने से देश की अर्थव्यवस्था से काला धन खत्म होगा और फर्जीवाड़े, करप्शन और फेक करंसी खत्म होगी। बॉलीवुड फिल्मों में काला धन छुपाने के लिए कई तरीके दिखाए जाते रहे हैं। वह हर संभव तरीका जो काला धन छुपाने के लिए सोचा जा सकता है, बॉलीवुड फिल्मों ने उस हर तरीको को अपनी फिल्मों में दिखाने की कोशिश की है। तो आइए देखते हैं कि वह कौन से तरीके हैं जिनसे काला धन छुपाया जा सकता है।

फिल्म शिवाजी द बॉस और बाकी फिल्मों में हमने घर की छतों तक में पैसा छुपाते लोगों को देखा है।
बॉलीवुड फिल्मों में बताया गया कि सेफ में पैसा छुपाना बिलकुल भी अच्छा विकल्प नहीं है।
डक टेल्स कार्टून के अंकल स्क्रूच की तरह एक चैंबर तक बॉलीवुड फिल्मों ने सजेस्ट कर डाला।
पुरानी फिल्मों में आपने विलेंस को अंधों वाली छड़ी में हीरे छिपाते तो देखा ही होगा।
मां के पुराने संदूक में भी तो काला पैसा छुपाया ही जा सकता है।
अक्षय कुमार ने तो पैसा भगवान के चरणों में ही अर्पित कर दिया।
डॉन 2 वाले शाहरुख खान की तरह पैसों के लिए एक खूफिया तहखाना बनाना कैसा आइडिया है?
हम कई हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में पैसे का बिस्तर बना कर सितारों को सोते हुए देख चुके हैं।
भगवान के मंदिर में दान-पुण्य के बहाने पैसा छुपाने का आइडिया बहुत आम है।
फिल्म धमाल में जमीन में पैसे को जमीन में गाढ़ दिया गया।