शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म ‘कल हो ना हो’ में स्क्रीन शेयर कर चुकीं एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani) अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस के SCREEN से खास बातचीत की और इस दौरान एक्ट्रेस ने कई बड़े खुलासे किए। इस बीच उन्होंने शाहरुख खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने के बारे में बताया ही साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी बात की। डेलनाज ने एक्टर राजीव पॉल से शादी की थी, जिससे 14 साल बाद रिश्ता खत्म हो गया था। ऐसे में अब उन्होंने पति से तलाक की वजह का खुलासा किया है।

डेलनाज और राजीव पॉल ने साल 2010 में अलग होने का ऐलान किया था और ऑफिशियली साल 2012 में उनका तलाक हो गया था। इनकी मुलाकात साल 1993 में सीरियल ‘परिवर्तन’ के सेट पर हुई थी और 1998 में इन्होंने शादी कर ली थी। ऐसे में अब डेलनाज ने अपने तलाक पर बात करते हुए कहा, ‘मैं मैरिज से बाहर निकलने से पहले शादी से बाहर हो गई थी। राजीव इस बात से इनकार करते रहते हैं लेकिन वो भी पहले ही अलग हो गए थे। उन्होंने कभी नहीं कहा लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि प्यार या सम्मान नहीं होता है। मेरे लिए रिश्ते में सम्मान होने जरूरी है। आज मैं कहती हूं कि मैं पर्सी (करंट बॉयफ्रेंड) से प्यार करती हूं तो उस आदमी के लिए सम्मान होता है। जब रिश्ते में सम्मान नहीं होता तो बाहर निकल जाना ही सबसे अच्छा होता है।’

बच्चा होने के बाद भी रिश्ते नहीं टिकते- डेलनाज

डेलनाज ने आगे कहा, ‘ऐसे लोग हैं, जो शादी में रहना पसंद करते हैं। दुखी रहते हैं और हर समय शिकायत करते रहते हैं लेकिन हमें खुद से झूठ क्यों बोलना चाहिए? मैं झूठ से भरी जिंदगी नहीं जीना चाहती थी। लोग मुझसे कहते हैं कि अगर हमारा एक बच्चा होता तो मैं उसे कभी नहीं छोड़ती, लेकिन ये काल्पनिक है।’ डेलनाज का मानना है कि बच्चा होने के बाद भी रिश्ते खत्म हो जाते हैं।

लगा सब कुछ ठीक हो जाएगा- डेलनाज

एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने बताया कि उन्हें ‘बिग बॉस’ में एक्स हसबैंड को इग्नोर करने पर भी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। वो कहती हैं, ‘जब हम शादी के बंधन में बंधे थे तो मैं 22.5 साल की थी और वो 24 साल का था। हम बहुत ही ज्यादा एक-दूसरे के प्यार में थे लेकिन हम अपनी जिंदगी में स्ट्रगल कर रहे थे। हमें नहीं पता था कि हम आ रहे हैं या जा रहे हैं। हमने टुकड़ों के साथ अपना जीवन बनाया और फिर कहीं ना कहीं अंत में सब कुछ खत्म हो गया। हम अलग हो गए, मेरे अलग होने से बहुत पहले ही मेरी शादी खत्म हो चुकी थी। मुझे अब भी उम्मीद थी कि एक दिन सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक रूप से अगर आप ठीक नहीं हैं तो ये खत्म हो चुका है।’

‘बिग बॉस में पिछे पड़ा था, लेकिन भाव नहीं दिया’

डेलनाज आगे बताया कि ‘बिग बॉस’ में राजीव पॉल उनके काफी पीछे पड़े थे लेकिन उन्होंने रिस्पांस नहीं किया। एक्ट्रेस कहती हैं, ‘बिग बॉस के दौरान कई अनजान लोगों ने भी इस बारे में टिप्पणी की और बात की कि वो उनके पीछे कैसे पड़े थे लेकिन डेलनाज ने इस पर ध्यान नहीं दिया। लोग नहीं जानते हैं और उन्होंने मेरा जीवन नहीं जिया है। मैं एक लड़की हूं जब तक रिश्ता चलता है तो हम ईमानदार और वफादार होते हैं। एक बार जब हम किसी चीज से बाहर हो जाते हैं तो हम उससे पूरी तरह से बाहर हो जाते हैं।’

बहरहाल, अगर डेलनाज ईरानी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों टीवी शो ‘मन्नत’ में नजर आ रही हैं। इसे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाता है। इसके पहले उन्हें जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में देखा गया था। वहीं, शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘कल हो ना हो’ को री-रिलीज किया गया है, जिसे पहली बार 2003 में रिलीज किया गया था। डेलनाज इसमें भी अहम रोल में थीं।

SCREEN: ‘उन्हें देखकर हाथ पैर ठंडे पड़ जाते थे’, शाहरुख खान को लेकर बोलीं डेलनाज, कहा- ‘मैं कुछ बोल ही नहीं पाती थी’