Delhi Violence: दिल्ली में हुई हिंसा और आगजनी की घटना पर तमाम सेलिब्रिटीज के रिएक्शन सामने आ रहे हैं, इस बीच राहुल महाजन (Rahul Mahajan) ने भी दिल्ली दंगों पर बयान दिया। राहुल महाजन ने ट्वीट कर तंज कसते हुए दिल्ली वालों को नसीहत दी कि मुफ्त बिजली के चक्कर में 50 लाख का मकान न जल जाए, अगली बार वोट देते वक्त सोचना।
राहुल (Rahul Mahajan) ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘अगली बार वोट देते हुए सोचना ज़रूर कि 200 यूनिट मुफ़्त बिजली लेने के चक्कर में 10 लाख की गाड़ी और 50 लाख का मकान ना जल जाए।’ राहुल महाजन के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। तमाम लोगों ने राहुल महाजन के इस ट्वीट को ‘हल्का’ बताते हुए उन पर निशाना साधा। कुछ यूजर्स ने राहुल को नसीहत भी दे डाली।
एक यूजर ने लिखा- ‘मैसेज साफ है… BJP को वोट नहीं दिया तो तुम्हारा घर, दुकान, सामान, इंसान सब जला देंगे…. फिर तुम चाहे हिन्दू हो या मुसलमान।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘हरियाणा वालों ने तो वोट भी दिए थे, फिर भी हरियाणा 2 बार जला और तरीका भी यही था, 3 दिन लूट और आगजनी और पुलिस और सेना को कुछ करने नहीं दिया।’
एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- ‘लो अभी भी शक है?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘साफ साफ कहो न अगर भाजपा को वोट नहीं दिया तो आपकी गाड़ी, मकान, दुकान जला देंगे।’ तो किसी ने कहा- ‘मतलब आपके पिताजी की पार्टी को वोट नहीं किया तो आप लोग यह सब करोगे? आखिर कितना गिरोगे?’
अगली बार वोट देते हुए सोचना ज़रूर कि 200 यूनिट मुफ़्त बिजली लेने के चक्कर में 10 लाख की गाड़ी और 50 लाख का मकान ना जल जाए।
— Rahul Mahajan (@TheRahulMahajan) March 1, 2020
हालांकि कुछ यूजर राहुल महाजन का साथ देते भी नज आए। एक यूजर ने लिखा- ‘राजधानी के लोग ही फ्री के चक्कर में बर्बाद हो लिए, पढ़े लिखे सुने थे। गांव ही बढ़ियां है साहब, एक दूसरे का भी ख्याल रखतें हैं और व्यवहार भी।’ एक यूजर ने राहुल का मजाक उड़ाते हुए लिखा- ‘ये राहुल तो ट्वीट भी किसी और से लिखवाता है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा-‘धमकी देने का ये अंदाज पसंद आया।’
बता दें कि राहुल महाजन बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे हैं। वे कुछ रियलिटी शोज में भी हाथ आजमा चुके हैं।
