Delhi Violence, Javed Akhtar: दिल्ली के तमाम इलाकों में जारी हिंसा पर गीतकार जावेद अख्तर का बयान आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। सारे ‘कपिल मिश्रा’ खुले छोड़ दिए गए हैं। ऐसा माहौल बनाया जा रहा है ताकि दिल्ली की आम जनता को लगे कि ये सब एंटी CAA प्रोटेस्ट की वजह से हो रहा है और कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस इसका आखिरी रास्ता निकालेगी’।
जावेद अख़्तर के इस ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। ट्विटर पर कुछ लोगों ने जावेद अख्तर की बातों से सहमति जताई है तो कोई उनकी मुखालफत करता दिखाई दे रहा है। एक यूजर ने लिखा- जावेद अख्तर, जीशान अयूब, स्वरा भास्कर जैसे लोग, कपिल मिश्रा से ज्यादा खतरनाक हैं। वहीं, कई लोगों ने कपिल मिश्रा की तरफदारी करते हुए लिखा- ‘अगर कपिल मिश्रा ने रास्ता छोड़ने को कहा तो वह दंगा भड़काना हो गया?’ कुछ यूजर्स ने जावेद अख्तर पर ही दंगा भड़काने का आरोप मढ़ दिया।
the level of violence is being increased in Delhi . All the Kapil Mishras are being unleashed . An atmosphere is being created to convince an average Delhiite that it is all because of the anti CAA protest and in a few days the Delhi Police will go for “ the final solution “
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 25, 2020
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही कपिल मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें वह दिल्ली पुलिस को धमकी देते दिखाई पड़ रहे थे। कपिल ने कहा था- ‘ ये लोग यही चाहते हैं कि दिल्ली में आग लगी रहे। इसीलिये इन्होंने रास्ते बंद किए हैं और इसीलिए ये दंगों जैसा माहौल बना रहे हैं।’
भटका हुआ युवा(?)!!! https://t.co/WDv8Kxk1dI
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) February 23, 2020
कपिल मिश्रा ने आगे कहा था – ‘हमारी तरफ से एक भी पत्थर नहीं चला है। डीसीपी साहब हमारे सामने खड़े हैं। मैं आप सबकी तरफ से ये बात कह रहा हूं। ट्रंप के जाने तक तो हम शांति से जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद तो हम आपकी भी नहीं सुनेंगे, रास्ते खाली नहीं हुए तो। ट्रंप के जाने तक आप जाफराबाद और चांदबाग खाली करा दीजिए, ऐसी आपसे विनती कर रहे हैं , उसके बाद हमें रोड पर आना पड़ेगा।’