बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने सोमवार को सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपने भाई और रिटायर्ड मेजर विक्रांत जेटली को लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया।दरअसल, उनके भाई यूएई की कैद में हैं। इस मामले में एक्ट्रेस ने दिल्‍ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और बीते दिन कोर्ट से उन्हें बड़ी राहत मिली। कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करे कि सेलिना के भाई को हर प्रभावी कानूनी प्रतिनिधित्व मिले और उनके परिवार को उनकी स्थिति, कानूनी स्थिति के बारे में जानकारी मिलती रहे।

सेलिना ने किया ये पोस्ट

सेलिना ने भाई की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “एक सैनिक के लिए आवाज उठाना: मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार जेटली के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से उम्मीद की एक किरण। मैं यह बात बहुत ज्यादा शुक्रगुजार होकर दिल्ली हाई कोर्ट के गेट से लिख रही हूं, क्योंकि 14 महीने की मुश्किल लड़ाई के बाद आखिरकार मुझे अंधेरी सुरंग के आखिर में रोशनी दिख गई है। मैं अभी-अभी दिल्ली हाई कोर्ट से बाहर आई हूं, जहां मेरे भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत की रिट याचिका पर ओपन कोर्ट में सुनवाई हुई।”

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 55 मिनट की ये साउथ क्राइम थ्रिलर फिल्म हिला देगी दिमाग, सस्पेंस से भरी कहानी देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश

इसके आगे उन्होंने लिखा, “माननीय जस्टिस सचिन दत्ता ने मेरी याचिका पर नोटिस जारी किया और सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने मेरे भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत, वेटरन इंडियन आर्मी, इन्फेंट्री, 3 पैरा, स्पेशल फोर्सेज के मामले में सभी सहायता के समन्वय और संपर्क को आसान बनाने के लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया, जो 9 महीने से जबरन गायब होने और उसके बाद हिरासत में रखे जाने का शिकार हुए हैं। आपने हमारे लिए लड़ाई लड़ी, भाई, अब समय है कि हम आपके साथ खड़े रहें।”

घर में चौथी पीढ़ी के सैनिक हैं सेलिना के भाई

अभिनेत्री ने आखिर में लिखा, “एक साल से मैं आपके लिए जवाब ढूंढ रही हूं। अब मैं अपनी सम्मानित सरकार से प्रार्थना करती हूं कि वह आपके लिए लड़े, आपको सुरक्षित वापस लाए। मेरी सरकार, जिस पर मुझे पूरा भरोसा है, वह भारत सरकार है और मुझे पता है कि वे इस चौथी पीढ़ी के सैनिक, बेटे, पोते और युद्ध के दिग्गजों के परपोते की रक्षा के लिए सब कुछ करेंगे, जिसने अपना सब कुछ, अपनी पूरी जवानी, हमारे देश की सेवा में लगा दी है और जिसे वीरता के लिए COAS कमेंडेशन मिला है। विदेशों में भारतीय सैनिकों को अज्ञात कारणों से निशाना बनाया जा रहा है, मैं अपनी सरकार से हमारे रक्षकों की मदद और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं।”

क्या थी सेलिना की याचिका

सेलिना की तरफ से जो याचिका दायर की गई है, उसके मुताबिक मेजर जेटली साल 2016 से ही यूएई में हैं, वह एक ट्रेडिंग एंड रिस्क मैनेजमेंट फर्म के साथ काम कर रहे थे। उन्‍हें अस्‍पष्‍ट परिस्थितियों में हिरासत में लिया गया था। सेलिना के वकील ने कोर्ट में कहा कि बिना सही कानूनी मदद या रेगुलर बातचीत के लंबे समय तक कस्टडी में रखना उनके मूलभूत मानवाधिकारों और अंतरराष्‍ट्रीय कूटनीतिक नियमों का उल्लंघन है। इस मामले में आज 4 दिसंबर को सुनवाई होनी है।

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट की इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद थे शाहरुख-प्रियंका, फिर ऐसे बदली कास्ट