Delhi Elections 2020: दिल्ली में आज वोटिंग के दिन आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए नजदीकी पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं। इसी सिलसिले में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपने पूरे परिवार के साथ जाकर वोट डाला और उसकी तस्वीर शेयर की है। तापसी ने फोटो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है कि पन्नू परिवार ने तो अपना वोट दे दिया है। क्या आप लोगों ने अपना वोट किया? हैशटैग वोट दिल्ली, एवरी वोट काउंट्स।

तापसी पन्नू की फोटो में वो अपनी मम्मी, पापा और बहन के साथ नजर आ रही हैं। जहां एक ओर कुछ यूजर तापसी को परिवार संग वोट डालने के लिए बधाई दे रहे हैं वहीं कुछ यूजर तापसी से पूछ रहे हैं कि इस बार उन्होंने किस पार्टी को वोट दिया है। एक यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा कि आपने किस पार्टी को वोट दिया वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि तापसी आप जल्दी कैसे आ गईं मुझे लगा इस बार भी आप पिछले साल की तरह दोपहर को आएंगी वोट डालने।

 taapsee pannu, Delhi assembly elections, delhi elections, thappad, taapsee pannu casts vote, Taapsee pannu family, taapsee pannu movie, taapsee pannu boyfriend, taapsee pannu image, thappad trailer, thappad movie, thappad release date
Delhi Elections 2020: परिवार संग वोट डालने पहुंची तापसी पन्नू

तापसी पन्नू के अलावा बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब भी वोट डालने के लिए मुम्बई से दिल्ली आए हुए हैं। जीशान ने वोट डालने के लिए लोगों से ट्वीट कर अपील भी की है जीशान ने ट्वीट कर लिखा कि मैं अपने मत का इस्तेमाल कर रहा हूं आप लोग भी अपने वोट का प्रयोग जरूर करें।

मालूम हो कि शुक्रवार रात तापसी पन्नू अपने परिवार संग मुंबई से दिल्ली वोट डालने आई थीं। तापसी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी। तापसी ने लिखा था कि वो वोट डालने के लिए अपने परिवार के साथ एकदम तैयार हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू जल्द ही फिल्म ‘थप्पड़’ में नजर आने वाली हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित ये फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी।