80 के दशक में रिलीज हुई फिल्म शोले के स्पूफ में अमित शाह को गब्बर के रूप में दिखाए जाने को लेकर बीजेपी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से आम आदमी पार्टी की शिकायत की है। बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि AAP समर्थकों ने भ्रामक रीक्रिएशन के जरिए भाजपा की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। इस स्पूफ में अमित शाह को फिल्म के खलनायक गब्बर के रूप में दिखाया गया है। वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, विजय गोयल और सांसद गौतम गंभीर को डाकुओं के रूप में चित्रित किया गया है।

बीजेपी की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विवादास्पद वीडियो को लेकर एक एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ 25 जनवरी को केस दर्ज किया था। उधर चुनाव आयोग ने इसी मामले में वीडियो ट्वीट करने के आरोप में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के तहत सीएम केजरीवाल को व्यक्तिगत तौर पर नोटिस भेजा है। आयोग ने केजरीवाल से 8 फरवरी की शाम 5 बजे तक जवाब देने को कहा है।

नोटिस में कहा गया है कि इस विवादास्पद वीडियो को ट्विटर कर अरविंद केजरीवाल ने आदर्श आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन किया है। बता दें केजरीवाल ने 3 फरवरी को अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो को #SholaySpoof, #BeyondDustDigitalStudioand #ArvindKejriwal जैसे हैशटैग के साथ जारी किया गया था।

बता दें कि इस विवादस्पद वीडियो में केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को जय-वीरू के रूप में दर्शाया गया है। वहीं फिल्म अभिनेता संजीव कुमार को ठाकुर के रूप में ही दर्शाया गया है जो केजरीवाल को बीजेपी से ना डरने और केजरीवाल को ही वोट देने की बात करते हैं। ठाकुर का एक संवाद आता है जिसमें मनोज तिवारी को कहते हैं कि जाओ और तड़ीपार वाले को कह देना कि जुमले वालों को दिल्ली वाले वोट देना बंद कर दिए हैं। इस स्पूफ में संबित पात्रा भी नजर आते हैं जो पहाड़ी पर बैठे होते हैं।

बता दें 10 दिनों के भीतर केजरीवाल को दूसरी बार नोटिस जारी किया गया है। इससे पहले 30 जनवरी को आयोग ने वकीलों की एक सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के अदालत परिसर में मुहल्ला क्लीनिक स्थापित करने का वादा को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया था।