Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। लेकिन दीपिका स्टारडम से परे अपनी रुटीन लाइफ में आम लोगों की तरह ही बिहेव करती हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण की वेबसाइट पर उनकी एक खास फ्रेंड ने एक नोट लिखा। इस नोट में दीपिका की फ्रेंड ने इस बात का जिक्र किया कि दीपिका पादुकोण अकसर जब होटल में चेक-आउट करती हैं तो वहां से अपने फेवरेट शैंपू की बॉटल्स साथ में ही कैरी कर लेती हैं।

दीपिका की दोस्त लिखती हैं- ‘क्या आप ऐसे किसी इंसान को जानते हैं जिनकी मौजूदगी आपको एक गर्माहट देती है। कोई ऐसा जिसके साथ आप घंटों बातें कर सकते हो? और हमेशा बात करते खुश रहते हो? कोई ऐसा जो कि चोरी करता है.. मतलब कलेक्ट करता है होटलों से शैंपू की बोतलें। जब वो ट्रेवल करती हो, क्योंकि आप जानते हैं वो ऐसा करेगी क्योंकि उसे वह बहुत पसंद हैं। मैं करती हूं, मेरी दोस्त दीपिका भी। हमारा बेहतरीन दिन।’

दीपिका पादुकोण इससे पहले भी एक टीवी इंटरव्यू रैपिड फायर राउंड के दौरान बता चुकी हैं कि वह एक काम करती हैं होटल से चैक आउट करने से पहले। दीपिका पादुकोण अपने करियर में इस वक्त बेहतरीन कर रही हैं। रणवीर सिंह संग शादी के बाद फैंस अकसर इन दोनों को साथ देखना बहुत पसंद करते हैं। रणवीर सिंह और दीपिका ने 5 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी की थी।

रणवीर  दीपिका ने साल 2018 में नवंबर 14 और 15 तारीख को सिंधी और कोंकणी रीति रिवाजों के साथ इटली में बड़ी धूमधाम से ब्याह रचाया था। वर्कफ्रेंट की बात करें तो दीपिका इस वक्त फिल्म ‘छपाक’ की तैयारी में व्यस्त हैं। दीपिका पादुकोण की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण कुछ वक्त पहले इस फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली की सड़कों में घूमती दिखी थीं। फैंस दीपिका को इस दौरान पहचान नहीं पाए थे। बताते चलें, इस फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक सरवाइवर के किरदार में हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)