बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ थी, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था। ये उस वक्त की सुपरहिट फिल्म थी। इसके बाद दीपिका की किस्मत के सितारे बुलंद हो गए और वह एक के बाद एक बड़ी फिल्मों में नजर आईं। इस वक्त दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं।
अपने करियर के दौरान उन्हें वेस्ट से भी ऑफर मिले। लेकिन उन्होंने भारत को ही अपना घर बताते हुए अपने देश में ही रहने का फैसला लिया। हाल ही में दिए इंटरव्यू में दीपिका ने अपने स्ट्रगल के दिनों की बात की। दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे मॉडलिंग करियर की शुरुआत में, मुझे विदेश जाने का प्रस्ताव मिला और भारत के सभी फैशन गुरुओं ने कहा, ‘आपको यहां नहीं होना चाहिए, आपको पेरिस, न्यूयॉर्क या मिलान में होना चाहिए,’ और मैंने कहा, ‘ नहीं, वो जगह मेरा घर नहीं है। भारत घर है।”
दीपिका की मानें तो अगर आज भी ऑफर मिले तो वह अपना देश छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहतीं। हालांकि वह हॉलीवुड के कुछ प्रोजेक्ट में काम कर चुकी हैं। दीपिका ने साल 2017 की हॉलीवुड एक्शन-थ्रिलर XXX: Return of Xander Cage में अभिनय किया था।
नेपोटिज्म पर बोलीं दीपिका
जब दीपिका से पूछा गया कि क्या इनसाइडर की इनसिक्योरिटी से कैसे निपटीं? इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पास कोई चॉइस नहीं थी। 15 या 20 साल पहले जब वह आउटसाइडर थीं तो उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था। दीपिका ने कहा,”किसी भी व्यक्ति के लिए उस फील्ड या पेशे में अपनी पहचान बनाना एक कठिन काम है, जिससे उसके माता-पिता का कोई लेना देना नहीं है। सच यह है कि हमने नेपोटिज्म जैसी चीजों को स्पष्ट करना शुरू कर दिया है जैसे यह कोई नया चलन है। लेकिन यह तब भी था, अब भी है और आगे भी रहेगा।”
दीपिका ने एक नए शहर में अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों में से किसी के साथ नहीं होने की अपनी कहानी सुनाई। उन्होंने कहा, “उस समय, मेरे पास निपटने के लिए बहुत सी चीजें थीं, न केवल प्रोफेशनली बल्कि पर्सनली भी। मैं एक टीनएजर थी जो एक नए शहर में जा रही थी और नई इंडस्ट्री में न कोई दोस्त था न परिवार। मुझे अपने खाने की और ट्रांसपोर्ट का इंतजाम करना था। लेकिन मैंने तब कभी इसे बोझ नहीं समझा।”
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2023 में वह ‘जवान और ‘पठान’ में नजर आ चुकी हैं। अब जल्द ही दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर के साथ अपनी अगली बड़ी रिलीज़, ‘फाइटर’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म गणतंत्र दिवस 2024 पर रिलीज होगी।