रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों अमेरिका में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। कैलिफोर्निया के सैन जोस में शंकर महादेवन के कॉन्सर्ट में पहुंचने के साथ ही ये पावर कपल कोंकणी समाज की तरफ से हुए सम्मेलन में भी पहुंचा था। कपल कोंकणी समाज ने बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किया गया था। दीपिका ने इवेंट के दौरान बताया कि वो घर पर कोंकणी और कन्नड़ में ही बात करती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के इस सम्मेलन के कई वीडियो सामने आए हैं।

दीपिका से फैन ने कहा आई लव यू: सामने आए एक वीडियो में दीपिका पादुकोण का एक फैन उनसे चिल्ला कर कहता हैं दीपिका ‘वी लव यू’ इस पर एक्ट्रेस मजेदार जवाब देते हुए कहती हैं कि मैं शादी हूं अब। दीपिका के इस जवाब पर वहां मौदूज सभी लोग हंसने लगते हैं।

दीपिका का देसी लुक हो रहा वायरल: इस सम्मेलन में दीपिका का देसी लुक काफी शानदार दिख रहा था। सम्मेलन में भाग लेने के लिए दीपिका ने गुलाबी रंग का बांधनी प्रिंट कुर्ता चुना था। जिसकी लूज फिटिंग भी दीपिका पर काफी शानदार दिख रही थी। दीपिका का यह लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। दीपिका की फोटो और वीडियो को फैस काफी पसंद कर रहे हैं।

शंकर महादेवन के कॉन्सर्ट में लिया हिस्सा: बता दें कोंकणी सम्मेलन के बाद दीपिका पादुकोण ने अमेर‍िका में आयोज‍ित सिंगर शंकर महादेवन के कॉन्सर्ट में श‍िरकत की। कॉन्सर्ट से दीप‍िका और रणवीर की डांस करते कई वीड‍ियोज सामने आई हैं। इस कॉन्सर्ट में दीपिका के साथ रणवीर सिंह और दीप‍िका की मां उजाला पादुकोण, बहन अनीषा पादुकोण और पापा प्रकाश पादुकोण भी थे।

दीपिका इन फिल्मों में आएंगी नजर: दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन पठान में नजर आएंगी । सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, पठान में जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं। ये मूवी अगले साल 25 जनवरी को रिलीज़ होगी। इसके अलावा दीप‍िका के पास फाइटर, द इंटर्न की हिंदी रीमेक, महाभारत और प्रोजेक्ट K पाइपलाइन में हैं। इससे पहले वह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई फिल्म ‘गहराइयां’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य कारवा मुख्य भूमिका में थे।