बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इसी साल सितंबर में अपने पहले बच्चे बेबी गर्ल का स्वागत किया और फैंस को एक पोस्ट करके इसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले अपनी नन्ही परी की झलक दिखाते हुए यह बताया था कि उन्होंने अपनी लाडली का नाम क्या रखा है। ऐसे में एक्ट्रेस के फैंस उनकी बेटी को देखने के लिए काफी उत्साहित थे और अब दीपिका-रणवीर की बेटी की फोटोज भी सामने आ गई हैं।

दरअसल, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में अपनी बेटी दुआ पादुकोण को सीने से लगाए दिखाई दी हैं। ये तीनों मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर नजर आए और अब एक्ट्रेस की बेटी की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

दुआ को सीने से चिपकाए दिखीं दीपिका

दीपिका पादुकोण ने इसी साल सितंबर में बेटी को जन्म दिया और अस्पताल से घर आने के लगभग दो महीने एक्ट्रेस पहली बार पब्लिकली स्पॉट हुई हैं। इस दौरान वह अकेली नहीं थी, बल्कि उनकी नन्ही परी दुआ भी उनके साथ नजर आईं। एक्ट्रेस की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह गाड़ी में बैठे हुए दिखाई दे रही हैं।

इस दौरान उन्होंने दुआ को अपने सीने से चिपकाया हुआ है। ऐसे में एक्ट्रेस की बेटी का चेहरा फैंस को दिखाई नहीं दे रहा है। फैंस उनकी इन फोटोज पर भी खूब प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Screen
Screen

एक्ट्रेस ने बताया था बेटी के नाम का मतलब

बता दें कि दीपिका पादुकोण ने दिवाली के मौके पर बेटी की एक झलक फैंस को दिखाई थी और साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने अपनी लाडली का नाम दुआ रखा है। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि ‘दुआ’ जिसका मतलब है प्रार्थना, क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है। हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हुए हैं।

2018 में की थी कपल ने शादी

बता दें कि दीपिका और रणवीर साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। इसके बाद दोनों ने इसी साल फरवरी में प्रेगनेंसी की घोषणा की। दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में इनकी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई है, जिसमें दोनों स्टार्स कॉप का किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं।