दीपिका पादुकोण सितंबर, 2024 में बेटी दुआ की मां बनी हैं। वो पहले कह चुकी हैं कि मां बनने के बाद से ही काम को लेकर काफी सेलेक्टिव हो चुकी हैं। ऐसे में अब उनको लेकर चर्चा जोरों पर है कि अभिनेत्री ने प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ को छोड़ दिया है। उनकी ये एक्शन फिल्म थी। तेलुगु मीडिया इंडस्ट्री में चर्चा है कि एक्ट्रेस की भारी-भरकम शर्तें थीं, जिसके पूरा ना होने की वजह से उन्होंने संदीप की फिल्म को छोड़ दिया है।
सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को जानकारी दी कि दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा से कई शर्तों की मांग की थी। कथित तौर पर अभिनेत्री ने सबसे पहले 8 घंटे की शिफ्ट में काम करने की मांग की। बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए भारी-भरकम रकम के साथ इसमें प्रॉफिट शेयर भी चाहिए। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स में ये तक दावा किया गया कि अभिनेत्री ने फिल्म में तेलुगु डायलॉग्स तक बोलने से इनकार दिया था, जिसे डब किया जाना था। एक तरफ चर्चा ये भी होने लगी है कि संदीप रेड्डी वांगा रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी तक फिल्म की टीम या अभिनेता की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वह पहले से ही फिल्म के लिए बातचीत कर रही थीं या नहीं।
मदरहुड पर क्या बोली थीं दीपिका?
इससे पहले, दीपिका पादुकोण ने हाल ही में मैरी क्लेयर के साथ इंटरव्यू में मदरहुड को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वो किस तरह से मदरहुड का आनंद उठा रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब एक डायरेक्टर उनसे मिलना चाहता था तो उसे ये कहकर मना कर दिया कि वो अभी अपनी बेटी दुआ के साथ टाइम स्पेंड करना चाहती हैं। दीपिका ने कहा कि उनको लगता है कि मदरहुड को सीरियली ले रही हैं।
दीपिका ने कुछ चीजों पर सवाल भी किया था कि उनको नहीं पता कि पहले की तरह काम जारी रहेगा, जैसे बेटी के जन्म से पहले होता था। उनको ये भी नहीं पता कि वो वैसी ही रहना चाहती हैं या नहीं। उन्हें अपने शेड्यूल और दिनचर्या के बारे में भी नहीं पता है। उन्होंने कहा था कि देखते हैं कि आगे कैसे क्या होता है।
दीपिका पादुकोण का वर्कफ्रंट
बहरहाल, अगर दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो 2025 की दूसरी तिमाही में सिद्धार्थ आनंद की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग शुरू करेंगी। इसमें उनके साथ शाहरुख खान लीड रोल में होंगे। 2023 में ‘पठान’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद वह शाहरुख खान और आनंद के साथ फिर से काम करेंगी। इसमें उनके साथ सुहाना खान, अभय वर्मा और अभिषेक बच्चन भी हैं। इसे खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया जा रहा है।
मेकर्स ने ही बाबू भैया को बना दिया ‘जोकर’, अब पूछा जा रहा- क्यों छोड़ी हेरा-फेरी 3?