Baba Ramdev, Patanjali, Deepika Padukone: बाबा रामदेव इन दिनों चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि उनकी कंपनी पतंजलि भी आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में शामिल है। बाबा रामदेव का नाम आए दिन सुर्खियों में रहता है। वेे सिनेमा से लेकर सियासत जैसेे मुद्दों अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। एक बार तो उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को कह दिया था कि दीपिका को रामदेव बाबा जैसे सलाहकार की जरूरत है।
बाबा रामदेव ने दीपिका पादुकण का जिक्र तब किया था जब वह मध्यप्रदेश के इंदौर गए थे। वहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए दीपिका का नाम लिया था और उनके बारे में कहा था कि दीपिका एक्टिंग के मामले में तो अच्छी हैं लेकिन सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर उन्हें ज्यादा से ज्यादा पढ़ना पड़ेगा और विषय को समझना पड़ेगा। अच्छे से इन विषयों की तैयारी के बाद ही उन्हें कोई निर्णय लेना चाहिए।
दीपिका को ये सलाह देने के पीछे वजह यह थी कि दीपिका उसी समय जेएनयू गई थीं और बवाल मच गया था। दीपिका के जेएनयू दौरे पर जब बाबा रामदेव से पूछा गया तो उन्होंने कहा था ‘मुझे लगता है कि दीपिका पादुकोण को स्वामी रामदेव जैसा कोई सलाहकार रख लेना चाहिए। जो उन्हें ऐसे मुद्दों पर सही सलाह दे सके और वह आगे कदम उठा सकें।’
बताते चलें दीपिका पादुकोण जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी) गई थीं, जहां उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वालों का साथ दिया था। इसके बाद काफी विवाद हो गया था। उस वक्त दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ भी रिलीज हो रही थी। ऐसे में एक पक्ष दीपिका की फिल्म के विरोध में उतर आया था। दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का खूब विरोध किया गया था। उनपर आरोप लगा था कि दीपिका ने अपनी फिल्म की पब्लिसिटी के लिए ये किया है।