Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म आने वाली है छपाक (Chhapaak)। दिल्ली की रहने वाली लक्ष्मी अग्रवाल से प्रेरित इस फिल्म को लेकर दीपिका पादुकोण जहां काफी तारीफें पा रही हैं वहीं इस बीच फिल्म के लिए एक बुरी खबर आ रही है। फिल्म कानूनी पचड़े में पड़ गई है जिसका मामला बॉम्बे हाइकोर्ट तक पहुंच गया है। मामला ये है कि राइटर राकेश भारती ने फिल्म की कहानी को लेकर दावा किया है कि असल कहानी उनके द्वारा लिखी गई है। इसी को लेकर राकेश ने कोर्ट में फिल्म के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
राकेश के मुताबिक कहानी का आईडिया उनका है जिसे साल 2015 में इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएशन के साथ रजिस्टर्ट करवा चुके हैं। तब फिल्म के रजिस्ट्रेशन में इसका नाम काला दिवल रखा गया था। राकेश ने दावा किया है कि वह लंबे समय से फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। कहानी को लेकर फॉक्स स्टार स्टूडियो सहित कई निर्माताओं से संपर्क कर चुके हैं। राकेश ने दावा किया है कि वह लंबे समय से फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। कहानी को लेकर फॉक्स स्टार स्टूडियो सहित कई निर्माताओं से संपर्क कर किए थे।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक याचिका में लिखा गया है- हालांकि किसी कारण यह परियोजना शुरू नहीं हो सकी। वादी ने फॉक्स स्टार स्टूडियोज को फिल्म का आइडिया सुनाया था जो फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी है। अब भारती ने अपनी दलील में फिल्म में उनको क्रेडिट दिए जाने की बात कही है। साथ ही कहा है कि उनकी और छपाक की स्क्रिप्ट की तुलना के लिए एक विशेषज्ञ को नियुक्त किया जाए।
गौरतलब है कि ‘छपाक’ की कहानी दिल्ली की रहने वाली लक्ष्मी अग्रवाल से प्रेरित है। लक्ष्मी के उपर साल 2005 में एसिड अटैक हुआ था। तब लक्ष्मी महज 15 साल की थीं। दीपिका लक्ष्मी से प्रेरित मालती का ही किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। इस दौरान इसकी टक्कर अजय देवगन स्टारर ‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ और रजनीकांत स्टारर ‘दरबार’ से होगी।