Rangoli chandel, Deepika Padukone, Kangana Ranaut, Chhapaak: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रंगोली सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। अभी कुछ समय पहले एक यूजर ने रंगोली को ट्वीट में टैग करते हुए लिखा कि सभी लोग आपकी कहानी के बारे में जानते हैं लेकिन आजतक आपने कभी भी उस शख्स का नाम नहीं बताया जिसने आप पर एसिड अटैक किया था।
रंगोली ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए अपने साथ हुए उस दर्दनाक कृत्य का जिक्र करते हुए लिखा कि हाय अर्जिता जिस व्यक्ति ने मेरे साथ ऐसा किया था उसका नाम अविनाश शर्मा है। वो मेरे जैसा ही कॉलेज में था, हम एक ही फ्रेंड सर्कल में थे, उसने मुझे प्रपोज किया था लेकिन मैं उसे पसंद नहीं करती थी जिसके चलते मैंने उससे दूरी बनाए रखना शुरू कर दिया था।
रंगोली ने आगे लिखा कि वो लोगों से अक्सर कहता था कि एक न एक दिन वो मुझसे शादी करेगा लेकिन जब मेरे माता-पिता ने मेरी सगाई एक वायु सेना अधिकारी से कर दी तो वो मुझसे शादी करने को लेकर काफी ज्यादा चिंतित हो गया और मुझे परेशान करने लगा जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझपर एसिड फेंकने की धमकी दी, मैंने उसकी धमकियों को ज्यादा सीरियस नहीं लिया और उसे एक किनारे रख दिया। मैंने इस बारे में अपने माता-पिता और पुलिस को कुछ नहीं बताया जो कि मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी।

रंगोली ने बताया कि मैं उस वक्त चार लड़कियों के साथ पीजी हाउस शेयर कर रही थी। मुझे पता चला कि एक युवा अजनबी मेरे लिए पूछ रहा था, मेरे दोस्त ने कहा कि कोई आपके लिए पूछ रहा है मैंने जैसे ही दरवाजा खोला, वो अपने हाथों में एक जग… के साथ पूरी तरह से तैयार था और फिर 1 सेंकड में CHAPPAK।
बता दें कि दीपिका दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो रही है फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेस्सी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इससे पहले एसिड अटैक सरवाइवर पर बेस्ड इस फिल्म को रंगोली की बहन कंगना रनौत ने खूब सराहा था। कंगना ने इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार को दिल से शुक्रिया कहा था। कंगना ने ये भी बताया था कि फिल्म छपाक से उन्हें वो हादसा याद आ गया जो कई सालों पहले उनकी बहन के साथ हुआ था।