Deepika Padukone: शादी किसी की भी हो जब आप शामिल होते हैं तो खुलकर एन्जॉय करते हैं। और शादी अगर आपके किसी जिगरी दोस्त की हो तो मस्ती हद से ज्यादा हो जाती है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (deepika padukone) भी ऐसा ही की। दीपिक अपने एक खास दोस्त की शादी में गईं थीं जहां वह खूब मस्तियां कीं। मस्ती भी इतनी कि अब उनको बेड पर ला दिया है। इस बात की तसदीक खुद दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है।

दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम (Deepika padukone Insta) स्टोरी में एक तस्वीर लगाई है जिसमें वह बीमार दिख रही है। तस्वीर में चेहरा देख आप साफ महसूस कर सकते हैं। इतना ही नहीं तस्वीर में दीपिका ने थर्मामीटर की इमोजी लगाई है जो दिखाता है कि वह फीवर से जूझ रही हैं। दीपिका ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा-जब आप अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में कुछ ज्यादा ही मजे कर लें।

दीपिका के सोशल मीडिया एक्टिविटी की बात करें तो अब तक वह अपने इंस्टाग्राम पर 1011 पोस्ट शेयर कर चुकी हैं। यही नहीं इस प्लेटफॉर्म पर वह सिर्फ 108 लोगों को ही फॉलो करती हैं। उनके फैंस यानी फॉलोवर्स की बात करें तो 40 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के पास वह सीधे संवाद कर सकती हैं। दीपिका के फॉलोवर्स में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, करण जौहर, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी सहित कई स्टार शामिल हैं।

दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ में नजर आने वाली हैं। इसमें वह लक्ष्मी का किरदार करती दिखेंगी। फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है जो एसिड अटैक जैसे गंभीर मुद्दों को सामने लेकर आएगी। इसके साथ ही दीपिका कबीर खान की मूवी ’83’ में नजर आएंगी। इस फिल्म को दीपिका प्रोड्यूस भी कर रही हैं। वह ’83’ में वह एक बार फिर पति रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए ऑन स्क्रीन भी वाइफ का रोल अदायगी करेंगी।