बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। मॉडलिंग से लेकर फिल्मी दुनिया तक उन्होंने मेहनत और टैलेंट की बदौलत अपना सफर तय किया। 5 जनवरी का दिन एक्ट्रेस और उनके फैंस के लिए थोड़ा खास है। बर्थडे के स्पेशल दिन पर दीपिका के फिल्मी करियर की बात कर रहे हैं। साथ ही उनकी हिट मूवीज का जिक्र कर रहे हैं, जिनकी बदौलत उन्होंने फैंस का दिल जीता है और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाया है।

दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में शाहरुख खान की रिलीज हुई ‘ओम शांति ओम’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा। इस मूवी के साथ उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह कायम की। बात है कि फिल्म ने रातोंरात एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी दिलवाई। इसके बाद उन्होंने अभी तक करियर में कई हिट फिल्में दी हैं।

इन फिल्मों ने बनाया दीपिका को बॉलीवुड की क्वीन

दीपिका के करियर को ऊंचाई तक पहुंचाने का श्रेय कई फिल्मों को जाता है। इसमें ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस, राम-लीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का नाम शामिल हैं। इन फिल्मों ने साबित कर दिया कि दीपिका दमदार एक्टिंग की बदौलत लोगों को दीवाना बनाना जानती हैं। बॉक्स ऑफिस पर उनकी इन तमाम फिल्मों ने तारीफ के काबिल काम किया। दीपिका ने बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी अपनी पहचान कायम की।

यह भी पढ़ें: Prime Video की ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर पहुंची ये सस्पेंस से भरी फिल्म, क्लाइमैक्स कर देगा हैरान

इस एक्टर के साथ रही सबसे हिट जोड़ी

दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और शाहरुख खान जैसे पॉपुलर कलाकारों के साथ तारीफ के काबिल काम किया है। हालांकि, जब जिक्र होगा कि एक्ट्रेस की जोड़ी किस एक्टर के साथ हिट रही है, तो शाहरुख खान का नाम जरूर लिया जाएगा। किंग खान के साथ दीपिका ने पांच हिट फिल्में दी हैं। इस लिस्ट में उनकी ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, पठान और जवान जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। अब साल 2026 में दीपिका की जोड़ी शाहरुख के साथ किंग फिल्म में नजर आएगी। इतना ही नहीं, यह उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक भी है।