इटली के लेक कोमो में एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी करने के बाद न्यूलीवेड कपल रणवीर सिहं और दीपिका पादुकोण अपने दोस्तों और करीबियों के लिए पहली रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने को तैयार हैं। रणवीर और दीपिका अपनी शादी का पहला रिसेप्शन बैंगलोर में देने वाले हैं जिसके लिए कपल बैंगलोर पहुंच भी गया है। दोनों स्टार कपल को बैंगलोर के लिए जाने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां पहले से मीडिया उनका इंतजार कर रही था। इस दौरान एक फोटोग्राफर ने रणवीर के सामने जब दीपिका को ‘भाभीजी’ बुलाया तो दीपिका अपनी स्माइल को रोक नहीं पाई और ज़ोर से हंस पड़ी। उनकी इस मिलियन डॉलर स्माइल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

होम टाउन के लिए जाते वक्त दीपिका ने अपने न्यू ब्राइड लुक के लिए सब्यासाची क्रिएशन का सफेद रंग का सिंपल चूड़ीदार अनारकली सूट पहना था जिसके साथ उन्होंने हैवी ईयरिंग्स और लाल रंग का चूड़ा पहना हुआ था। वहीं रणवीर सिंह ने दीपिका से ट्विनिंग करते हुए मैचिंग रंग का कुर्ता-पायजामा और फ्लोरल जैकेट पहनी। लुक को कंपलीट करने के लिए उन्होंने जूती और सनग्लासेस भी पहने हुए थे।

दीपिका के फैन उनके इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं जिसमें फोटोग्राफर्स उन्हें ‘भाभीजी’ और रणवीर सिंह को ‘बाबा’ कहते सुनाई दे रहे हैं।

चूंकि दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी के लिए सब्यासाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किए गए अटायर्स पहने थे और उनकी शादी के बाद भी सभी विवाह समारोहों के लिए उन्होंने सब्यासाची को ही चुना है तो इससे लग रहा है कि वो बेंगलुरु रिसेप्शन के लिए भी उसी डिजाइनर के आउटफिट पहनें नज़र आएंगे।

बता दें कि 21 नवंबर को यह स्टार कपल फैमिली और फ्रेंड्स के लिए बैंगलोर में रिसेप्शन देने वाला है वही बॉलीवुड इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी 28 नवंबर को मुंबई में ही होस्ट की जाएगी।