ट्विटर ने भारत के नक़्शे के साथ छेड़छाड़ करते हुए जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के तौर पर दिखाया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग बुरी तरह भड़कते दिखे और इसकी कड़ी निंदा की गई। ऐसे में अब बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अशोक पंडित ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या सरकार इस पर कड़ी निंदा ही करती रहेगी? या कोई एक्शन भी लेगी।

दरअसल, पत्रकार दीपक चौरसिया ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया- ‘ट्विटर इंडिया चीफ मनीष माहेश्वरी के खिलाफ यूपी के बुलंदशहर में दर्ज हुआ केस। भारत का गलत नक्शा दिखाने को लेकर हुआ केस!’ इस पर दीपक चौरसिया का पोस्ट शेयर करते हुए अशोक पंडित बोले कि इस तरह के मामले में केस दर्ज हो रहे हैं, जहां सीधा एक्शन होना चाहिए।

बिफरते हुए फिल्ममेकर अशोक पंडित बोले- ‘किसी को केस करने की ज़रूरत ही क्यों पड़नी चाहिए? सरकार सिर्फ़ कड़ी निंदा ही करती रहेगी कि इनके ख़िलाफ़ सख्त क़दम उठाएगी!’ अशोक पंडित के इस पोस्ट के बाद ढेरों लोग उन्हें जवाब देते दिखाई दिए।

रमेश कुमार नाम के यूजर ने कहा- ‘एक जिम्मेदार संस्था, बुद्धिजीवी, एक शिक्षित, जो लगभग संपूर्ण विश्व का हर फील्ड का ज्ञान रखता हो ऐसे संस्थाओं के लोग, इतनी बड़ी गलती नहीं कर सकते। इन्हें माफी क्यों मिलनी चाहिए? गलती उससे होती है जिसे दुनिया की abcd नहीं पता हो। उसे मौका मिलना चाहिए गलती सुधारने का? ट्विटर org.अनपढ़ तो है नहीं?’ एक ने लिखा- ‘नही-नही अब कड़ी निंदा ही नहीं, कड़ी चेतावनी भी देने लग गए।’

उमेश नाम के यूजर बोले- ‘अशोक जी अब मैं मोदी सरकार को अच्छी तरह से समझ गया हूं। ये दिखावे के काम करती है बाकी इनके बस का कुछ नहीं है।’ त्यागी नाम के यूजर बोले- ‘सरकार कायरता का नोबेल पुरस्कार पाने की कोशिश में है।’

रौशन झा नाम के शख्स ने कहा ‘सिर्फ कड़ी निंदा ही नहीं करती बल्कि अंतिम चेतावनी भी देती है सरकार।’ इस पर एक ने कहा- ‘वैसे लास्ट वार्निंग नंबर 19 में दी जा चुकी है!’ आदित्य नाम के यूजर बोले- ‘इस बार “कठोर निंदा”।’