बालीवुड अभिनेत्री काजोल ने रविवार को फिल्म उद्योग में 30 साल पूरे कर लिए और इस यात्रा के दौरान प्रशंसकों से मिले प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया। 47 साल की अभिनेत्री ने इस जश्न को मनाने के लिए इंस्टाग्राम पर अपने फिल्मों के नाम और उसमें निभाए गए अपने किरदारों का एक वीडियो पोस्ट किया। काजोल ने कैप्शन में लिखा, कल किसी ने मुझसे पूछा था कि मैं क्या महसूस कर रही हूं? वास्तव में मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती, सिवाय यह कहने के कि मुझे बिना शर्त प्यार करने के लिए सभी को हृदय से आभार! 30 साल (की यात्रा) के लिए चीयर्स…। ’ अभिनेत्री तनुजा और निर्देशक शोमू मुखर्जी की बेटी काजोल ने फिल्मों में अपने करिअर की शुरुआत एक्शन ड्रामा फिल्म बेखुदी से की थी।
ये फिल्म 31 जुलाई 1992 को रिलीज हुई थी। अगले तीन दशकों तक अभिनेत्री ने ये दिल्लगी, दुश्मन, प्यार किया तो डरना क्या, फना और गुप्त, बाजीगर, करण-अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम…, जैसी यादगार हिट फिल्में दीं। हाल ही में दिए गए एक साक्षात्कार में काजोल ने कहा था कि वे भाग्यशाली थीं कि उन्होंने कुछ शानदार निर्देशकों के साथ महान फिल्मों में काम किया। उन्होंने कहा, मैं अपने प्रशंसकों के प्रति हमेशा आभारी रहूंगी, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।
बालीवुड खत्म हो गया, यह धारणा गलत : करण जौहर
फिल्मकार करण जौहर ने कहा है कि हालांकि, दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाना एक चुनौती बन गया है लेकिन बालीवुड खत्म हो गया है यह धारणा पूरी तरह गलत है। जौहर ने कहा कि अच्छी फिल्म हमेशा बाक्स आफिस पर चलेंगी। जौहर ने कहा, ‘अच्छी फिल्म हमेशा चलेंगी। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘भूल भुलैया 2’ ने बड़ी कमाई की है। हमने ‘जुग जुग जीयो’ को भी अच्छी कमाई करते देखा है।
जो फिल्म अच्छी नहीं होतीं वे कभी नहीं चल सकतीं।’ जौहर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आमिर खान, अक्षय कुमार और सलमान खान अभिनीत बालीवुड की आगामी फिल्मों से बाक्स आफिस की रौनक लौटेगी। उन्होंने कहा, ‘दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाना अब उतना आसान नहीं है। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी फिल्म, ट्रेलर, कैम्पेन सबकुछ इतना अच्छा हो कि दर्शक सिनेमाघर तक आएं। आपको अपनी पूरी ताकत लगानी पड़ेगी। यह एक चुनौती है और मुझे चुनौतियां पसंद हैं।’