De De Pyaar De Box Office Collection Day 4: ‘दे दे प्यार दे’ अजय देवगन, तब्बू और रकुलप्रीत सिंह स्टारर 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने में सफल हो रही है। फिल्म की कमाई में वीक डेज की तुलना में वीकेंड में करीब 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। हालांकि माना जा रहा है कि वीक डेज में फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट हो सकती है। ट्रेड पंडितों ने ऐसे कयास लगाए थे कि फिल्म सोमवार यानि चौथे दिन 10 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। हालांकि सोमवार को फिल्म 6 करोड़ 19 लाख रुपए की कमाई करने में सफल हुई है।

अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ ने ओपनिंग डे पर एवरेज परफॉर्मेंस किया, लेकिन वीकेंड में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। शुक्रवार यानि ओपनिंग डे पर फिल्म ने 10 करोड़ 41 लाख रुपए का बिजनेस किया। शनिवार को फिल्म ने 13 करोड़ 39 लाख रुपए की कमाई की। रविवार को फिल्म ने 14 करोड़ 74 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इस हिसाब से फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 44 करोड़ 73 लाख रुपए हो गया है।

फिल्म के ‘दे दे प्यार दे’ का बजट 80 करोड़ रुपए के करीब बताया जाता है। फिल्म मुंबई और दिल्ली के सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर फिल्म के लीक होने से इसकी कमाई पर असर जरूर पड़ा है। ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म का माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला है और फिल्म आने वाले दिनों में कमाई करती रहेगी। सिनेमाघरों में इस वक्त करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ भी मौजूद है, हालांकि फिल्म दूसरे वीक के बाद दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर पा रही है। कहा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की अभी तक पहली पसंद अजय देवगन, तब्बू और रकुलप्रीत सिंह स्टारर ‘दे दे प्यार दे’ ही है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)