कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा इस वक्त रेणुका हत्याकांड में फंसे हैं और दूसरी तरफ उनके मैनेजर श्रीधर की मौत की खबर सामने आई है। मैनेजर ने कथित तौर पर आत्महत्या की है और मरने से पहले एक वीडियो मैसेज भी छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी मौत की वजह अकेलापन बताया है। इसी के साथ उसने अपनी आत्महत्या की जिम्मेदारी अपने सिर पर ली है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीधर, दर्शन के बेंगलुरु स्थित फार्महाउस में मृत पाया गया है। उसने मरने से पहले एक वीडियो और सुसाइड नोट भी लिखा था, जो उसके शव के पास बरामद हुआ है।
श्रीधर ने मरने से पहले ये बताया कि वो अकेलापन महसूस करता है और वो अपनी जान ले रहा है, जिसका जिम्मेदार वो खुद है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस तरह से श्रीधर का ये बड़ा कदम उठाना किसी को समझ नहीं आ रहा है।
दर्शन को रेणुका स्वामी की मौत की साजिश रचने के जुर्म में जेल भेजा गया है। 8 जून को रेणुका स्वामी का शव नाले में पड़ा मिला था, जिसे आवारा कुत्ते नोच रहे थे। जब इसकी जांच की गई तो दर्शन और उनकी प्रेमिका पवित्रा गौड़ा का नाम सामने आया। रेणुका, पवित्रा को मैसेज भेज रहा था, जिससे नाराज होकर दर्शन ने उसे मारने के लिए सुपारी दी थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दर्शन ने मोटी रकम देकर पहले रेणुका को किडनैप कराया था और इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं दर्शन ने जिन्हें सुपारी दी थी, उन्हें सारा इल्जाम अपने ऊपर लेने के लिए भी दर्शन ने उन्हें 5 लाख रुपये दिए थे। बता दें कि दर्शन के बाद उनकी प्रेमिका पवित्रा को भी पुलिस हिरासत में ले लिया गया था।
