Dangal Debate with Rohit Sardana, Aaj Tak: हिंदी न्य़ूज चैनल आज तक के एक डिबेट शो के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और पैनलिस्ट रवि श्रीवास्तव के बीच तीखी नोंक झोंक देखने को मिली। रवि श्रीवास्तव ने फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संबित पात्रा पर तंज कसते हुए कहा, ‘ कंगना के मामले पर पूरी राजनीति हो रही है। क्लास का बच्चा अगर शरारत करता है तो उसे सजा मिलती है कौन क्लास के बच्चे को Y प्लस सिक्योरिटी देता है।’
रवि श्रीवास्तव ने कहा, ‘यह मेरे मित्र संबित पात्रा जी बार-बार मुंबा देवी का नाम लेते हैं। मैं इनसे कहने चाहता हूं कि यह हाजी अली की भी मुंबई है यह माउंट मेरी की भी मुंबई है। संबित पात्रा उसे भी याद कर लिया करो कभी-कभी। मैं बस इतना बोलना चाहता हूं कि अगर कंगना को किसी ने गाली दी तो वह भी FIR कर सकती थीं। गाली के बदले गाली और मुंबई की तुलना पाक से करना ठीक नहीं। अगर कोई और शख्स ऐसा करता तो यह बीजेपी वाले उसका जीना हराम कर देते।’
रवि श्रीवास्तव के इस बयान पर संबित पात्रा बोलते हैं, ‘अच्छा मुंबा देवी का नाम लिया तो आग लग गई। मैं पेंग्विन के बारे में बोलता हूं तो सियार चिल्लाने लगता है। जब कसाब को इन लोगों के पैसे से बिरयानी खिलाया जाता था तब इन लोगों को कोई भी दिक्कत नहीं थी। एक महिला को आप लोगों ने जुत्ते, चप्पल मारने की धमकी दी और चाहते हैं कि उनको सुरक्षा भी न मिले। इन्होंने हमें सांप छछूंदर कहा मैं कहता हूं कि यह लोग पेंग्विन सियार हैं। जब हम पेंग्विन की बात करते हैं तब सियार आकर चिल्लाता है।’
संबित पात्रा के पेंग्विन सियार कहने पर रवि श्रीवास्तव भड़क जाते हैं और कहते हैं कि अगर हिम्मत है तो नाम लेकर बोलो यह पेंग्विन सियार क्या है। शो के होस्ट रोहित सरदाना भी संबित पात्रा से पूछते हैं कि आप नाम लेकर बोलें और बताएं कि यह पेंग्विन कौन है। जिसपर संबित पात्रा कहते हैं कि सबको पता है कि यह पेंग्विन कौन है। पेंग्विन वह है जो डीप फ्रीजर में छिपे हुए हैं। जो अंटार्कटिका में बैठे हुए हैं और सोच रहे हैं उनको न कोई CBI पकड़ पाएगी और न ही उनको कोई दुनिया देख रही है।