क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का पाकिस्तान कनेक्शन है? आपको जानकर हैरानी होगी कि आमिर खान और पाकिस्तानी एक्टर अली जफर एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। बता दें, आमिर और अली दोनों दूर के रिश्तेदार हैं। अली जफर के ससुर की चचेरी मां और आमिर खान की मां दोनों चचेरी बहनें हैं।
जफर ने तेरे बिन लादेन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जफर ने कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। आमिर खान से रिश्तेदारी का खुलासा जफर ने खुद ही किया था। जफर ने बताया था कि जब वे आमिर से पहले बार मिले तो उन्होंने उनसे भी यह बात शेयर की थी। जफर पॉप स्टार भी रह चुके हैं। अली जफर ने आमिर खान के भांजे इमरान खान के साथ मेरे ब्रदर की दुल्हन में भी काम किया है। अली जफर अब आलिया भट्ट और शाहरुख खान के साथ आने वाल फिल्म में डियर जिंदगी में काम करेंगे।
अली जफर एक आर्टिस्ट भी हैं। वे स्कैच आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं। होटल में काम करते हुए ही उनकी मुलाकात अयैशा से हुई थी। कुछ दिनों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2009 में शादी कर ली। अली और अयैषा के दो बच्चे हैं। पहला बच्चा अजान जफर का जन्म साल 2010 में हुआ था, जबकि बेटी अलयेजा का जन्म 2015 में हुआ। अली जफर अपनी मूवीज में किसिंग सीन नहीं करते। उन्होंने अपनी मूवी लंदन पेरिस न्यूयार्क में फिल्ममेकर्स से किसिंग सीन देने से मना दिया था।

