यह पंजाब के अभिनेताओं व रंगमंच कलाकारों की अरसे से लंबित एवं इच्छित उपलब्धि का भी प्रतीक है। उसे विशुद्ध पंजाबी के आन-स्क्रीन उच्चारणों से लबरेज संवादों के लिए भी खूब पसंद किया जा रहा है।
‘कैट’ दरअसल इस बात की भी सटीक मिसाल है कि कैसे लुधियाना के पेशेवर माडल से अभिनेता बने 42 वर्षीय दक्ष अजीत सिंह वर्ष 2007 में मुंबई पहुंचते हैं और वहां उस ‘लाड्डी’ नामक पात्र की भूमिका को जीवंत करते हैं, जिसका सपना ओलंपिक खेलकूद में पदक जीतने का है लेकिन उन्हें नशा तस्करी मामले में फंसा दिया जाता है। यहां तक कि ‘लाड्डी’ इस शृंखला में जाने-माने अभिनेता रणदीप हुड्डा अभिनीत पुलिस मुखबिर गुरनाम सिंह द्वारा दोस्ती के जाल में उलझा लिए जाते हैं, जहां वह ऐसे भंवर में फंसकर रह जाती है कि गुरनाम उन्हें मार डालेगा।
जनसत्ता दक्ष सिंह कहते हैं, ‘मुझे इस शृंखला में भारी-भरकम दिखने वाले पात्र ‘लाड्डी’ को असल मायने में जीवंत करने के लिए अपना वजन आठ किलो तक बढ़ाना पड़ा। बतौर माडल अपना करिअर शुरू करने के उपरांत मैंने 50 म्यूजिक वीडियोज और कुछ पंजाबी फिल्मों में काम किया। लेकिन मैं कुछ अलग करने के बारे में सोच रहा था, इसलिए मुझे उस काम से छुट्टी लेनी पड़ी।
मैं अपने स्कूली दिनों से ही खेलकूद में हिस्सा लेता आया हूं, इसलिए भारोत्तोलक की भूमिका निभाने का सपना इस शृंखला में साकार होता नजर आया। मैं पहले ही दिन से इस पात्र में घुस गया क्योंकि मेरा पहला सपना ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनने की थी। मेरे पारिवारिक हालात के चलते और सुविधाओं के अभाव में मैं असल जिंदगी में तो बड़ा खिलाड़ी नहीं बन पाया लेकिन शृंखला में अभिनीत ‘लाड्डी’ की भूमिका ने मुझे सब कुछ दे दिया। पहले मैं मुक्केबाजी और बास्केटबाल में भविष्य तलाशा करता था।’
जो भी हो, ‘कैट’ में अपने अभिनय के लिए वाहवाही लूट रहे दक्ष सिंह के लिए अभिनय का रास्ता उतना आसान नहीं था, विशेषकर तब जब उन्हें लुधियाना से मुंबई जाकर वहां माडलिंग एवं अभिनय के क्षेत्र में उतरना था। दक्ष के पिता लुधियाना में जीआरपी में तैनात थे। दक्ष का कहना है, ‘माडलिंग और अभिनय में हाथ आजमाने से पूर्व मैंने स्कूटर मेकेनिक से लेकर सिलाई-कढ़ाई करने, वेल्डर का काम करने और फिर ग्राफिक डिजाइनर का काम करने तक कई पापड़ बेलने पड़े। लंबे इंतजार के उपरांत ‘कैट’ में मेरे काम को खूब सराहा जा रहा है।’
हरियाणा में गुमथला में जन्मे और पंजाब के लुधियाना में पले-बढ़े दक्ष सिंह ने वर्ष 2007 में मुंबई का सफर शुरू करने से पूर्व 2003 में सबसे पहला कदम माडलिंग में ही रखा था। उसके बाद वर्ष 2010 में दक्ष ने स्टार प्लस टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘मर्यादा’ में भी आंशिक भूमिका निभाई थी और उनका कहना है कि रणदीप सिंह के साथ कामकाज करना उनके अभिनय जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
दक्ष सिंह का कहना है, ‘रणदीप भाई के साथ काम मिला, यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। मैं हमेशा से ही उनकी अभिनय कला का कायल रहा हूं और उनके साथ काम करने के बाद बतौर अभेनेता मेरी जिंदगी निखर गई है।’ वह अब एक नई पंजाबी फिल्म के अलावा एक और नई शृंखला में भी नजर आने वाले हैं। दक्ष कहते हैं, ‘कैट’ शृंखला दरअसल पंजाब से आते मेरे जैसे अभिनेताओं की जिंदगी बदलने वाली साबित हुई जिसमें हमें अपने अभिनय का दमखम दिखाने का सुअवसर मिला। हमें भारत ही नहीं वरन पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा, यूके आदि के दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है।