एसएस राजामौली ( SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) इन दिनों दुनिया में अपना परचम लहरा रही है। बीते साल मार्च में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 (golden globe awards 2023) में बेस्ट ओरिजिनल गाने का खिताब जीता था। अब फिल्म ने विदेश में भी डंका बजा दिया है।
28वें क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड (Critics Choice Awards 2023) में आरआरआर को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवार्ड मिला है। क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह गुड न्यूज शेयर की गई है। इसी बीच फिल्म अवतार के निर्देशक जेम्स कैमरून (james cameron) ने एसएस राजामौली से मुलाकात की है। उन्होंने आरआरआर की तारीफ की। अब अपनी इसी खुशी को जाहिर करते हुए राजामौली ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह सातवें आसमान पर हैं।
आरआरआर का विदेशा में बजा डंका
क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड के ऑफिशियल ट्विटर पर गुड न्यूज शेयर की गई है। ट्वीट में लिखा है कि RRR फिल्म के कास्ट एंड क्रू को बहुत बधाई। फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें कि फिल्म आरआरआर ने ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’, ‘अर्जेंटीना 1985’, ‘बार्डो’, ‘फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रुथ्स’, ‘क्लोज’ और ‘डिसीजन टू लीव’जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए यह अवार्ड अपने नाम किया है।
राजामौली ने जाहिर की खुशी
एसएस राजामौली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘महान डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने आरआरआर देखी। उन्हें ये इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपनी पत्नी सूजी को भी इसे देखने की सलाह दी और उनके साथ फिल्म को दोबारा देखा।’
राजामौला ने आगे लिखा कि ‘सर, मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि आपने हमारे साथ पूरे 10 मिनट हमारी फिल्म का विश्लेषण करने में बिताए। जैसा कि आपने कहा, मैं दुनिया के सबसे ऊंचे स्थान पर हूं। आप दोनों का शुक्रिया।’ बता दें कि हाल ही में जेम्स कैमरून ने राजामौली से मुलाकात की थी। जिसके बाद फिल्ममेकर ने यह ट्वीट किया है।
आलिया भट्ट ने लिखा यह बात
आरआरआर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जब यह लिखा गया कि अवतार फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून ने फिल्म की तारीफ की हैं और इसे अपनी पत्नी के साथ देखा है। तो आलिया भट्ट खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने इस ट्वीट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर करते हुए लिखा कि ‘उफ्फ कितनी खूबसूरत सुबह है।’