Nitin Chauhan Passes Away: टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता नितिन चौहान का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि अलीगढ़, यूपी के रहने वाले नितिन ने सिर्फ 35 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अचानक एक्टर के मौत की खबर सुनने के बाद अब उनके को-स्टार और फैंस सदमे में आ गए हैं।

कैसे हुई नितिन चौहान की मौत?

नितिन की मौत की खबर सुनने के बाद अब हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर एक्टर की जान कैसे गई, लेकिन इस बारे में अभी कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं है। वहीं, उनके साथ काम कर चुके स्टार्स सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने निधन के पुष्टि कर दी है। हालांकि, इससे ज्यादा कोई और जानकारी उन्होंने शेयर नहीं की है।

सुदीप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आपकी आत्मा को शांति मिले दोस्त। विभूति ठाकुर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आत्मा को शांति मिले… वास्तव में स्तब्ध और दुखी हूं। काश तुम्हारे पास सभी परेशानियों का सामना करने की शक्ति होती, काश तुम अपने शरीर की तरह मानसिक रूप से मजबूत होते।

वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि उनके पिता को मौत की खबर मिलने के बाद अब वह मुंबई पहुंच गए हैं और एक्टर के पार्थिव शरीर को अलीगढ़ वापस ले जाएंगे। फिलहाल इस पर पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

Screen
Screen

फैंस ने जताया दुख

नितिन की मौत की खबर सुनने के बाद फैंस सदमे में आ गए हैं और सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर ने उनकी पुरानी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि बहुत बुरी खबर है, यकीन नहीं हो रहा। दूसरे ने लिखा कि आपकी आत्मा को शांति मिले, विश्वास नहीं हो रहा।

इन शो में दिखाई दिए थे नितिन

बता दें कि टीवी एक्टर को ‘दादागिरी 2’ जीतने के बाद बड़ी पहचान मिली थी। इसके अलावा उन्हें ‘स्प्लिट्सविला 5’, ‘जिंदगी डॉट कॉम’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसे शो में भी देखा गया। नितिन चौहान आखिरी बार साल 2022 में सब टीवी के शो ‘तेरा यार हूं मैं’ में दिखाई दिए थे।