द कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड में क्रिकेटर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ बतौर गेस्ट आने वाले हैं। ये एपिसोड बेहद दिलचस्प होगा। सोनी लिव पर इस एपिसोड की छोटी सी झलक देखने को मिली है। जैसे ही दोनों गेस्ट स्टेज पर पहुंचें, कपिल शर्मा ने धन्यवाद करते हुए कहा कि पृथ्वी अपना स्कूल छोड़ कर शो में आए हैं। इसके बाद कपिल ने शिखर की चुटकियां लेना शुरू कर दिया।
कपिल ने शिखर धवन से पूछा कि आपके बारे में अफवाह है कि आप मैच से पहले अपने साथी खिलाड़ियों से जुराब मांगकर पहनते हो। शिखर ने यह मानते हुए कहा कि कभी जुराब और कभी स्पोर्टवेयर भी मांगता हूं। जिसे सुन वहां बैठे दर्शक हंसने लगे।
आगे कपिल दोनों खिलाड़ियों से मैदान की बात करते हुए नजए आए। कपिल ने पूछा क्या कभी आप लोग दूसरी टीम की जासूसी कर उनकी रणनीति जानने की कोशिश करते हैं। इसपर पृथ्वी ने जवाब दिया कि वह ऐसा कर चुके हैं। दूसरी टीम की बात सुनने के चक्कर में वह अपना गार्ड भी पहनना भूल गए थे। जिसके लिए उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा था।
संगीत से है दोनों को प्यार: कपिल शर्मा शो में दोनों खिलाड़ियों का संगीत के प्रति प्यार देखने को मिलने वाला है। जहां शिखर धवन जगजीत सिंह के गाने ‘होठों से छूलो तुम’ की धुन पर बांसुरी बजाते नजर आएंगे। वहीं पृथ्वी शॉ ‘अपना टाइम आएगा’ रैप करते नजर आने वाले हैं।
कपिल शर्मा शो एक ऐसा शो है, जिसके दीवाने हर घर में है। इस शो के फैन न केवल भारत बल्कि विदेश में भी हैं। कपिल शर्मा इस शो के अलावा अब जल्द नेटफ्लिक्स के ‘आई एम नॉट डन येट’ शो में भी दिखने वाले हैं. इस शो का प्रीमियर 28 जनवरी को शुरू होने वाला है। ये शो भी लोगों को काफी पसंद आने वाला है। क्योंकि इसमें भी कपिल अपनी जीवन के कुछ किस्से सुनाकर लोगों को हंसाते नजर आएंगे।
इस शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कपिल शर्मा अपनी और पत्नी की लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं। कपिल ने बताया कि शराब के नशे में उन्होंने गिन्नी से अपने प्यार का इजहार किया था।