फिल्म- क्रैक: जीतेगा तो जिएगा…
डायरेक्टर- आदित्य दत्त
स्टारकास्ट- विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही, एमी जैक्सन, अंकित मोहन, बिजय आनंद और अन्य
निर्माता- विद्युत जामवाल और अब्बास सैयद
स्टोरी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग्स: आदित्य दत्त, रेहान खान, सरीम मोमिन, मोहिंद्र प्रताप सिंह
कोरियोग्राफर- राजू खान, गणेश आचार्य
प्रोडक्शन डिजाइनर- जूही तलमकी
समय अवधि- 2 घंटे 30 मिनट
जोनर- स्पोर्ट्स थ्रिलर

Crakk: Jeetega Toh Jiyegaa Movie Review & Rating and Rating: विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन स्टारर फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। इसकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। इसकी रिलीज के साथ ही अब वो इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है, जो कि इससे पहले विद्युत के साथ ‘कमांडो 3’ जैसी फिल्म बना चुके हैं। ऐसे में अब ‘क्रैक’ के साथ इनकी जोड़ी एक बार फिर से साथ में आई है। ये एक स्पोर्ट्स थ्रिलर फिल्म है, जिसमें दमदार एक्शन और स्टंट्स देखने के लिए मिलते हैं। साथ ही एक्टर का मुंबई वाला एक फुकरा अंदाज देखने के लिए मिलता है, जो कि अपने सपने के लिए जुनूनी होता है। ऐसे में चलिए बताते हैं ‘क्रैक’ के बारे में…

दमदार एक्शन और स्टंट से है भरपूर

विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा…’ की कहानी के बारे में बात की जाए तो ये काफी कमजोर लगती है, जिसे स्टंट और एक्शन के साथ बुना गया है। इसमें मुंबई की झोपड़ पट्टी में रहने वाले एक ऐसे लड़के की कहानी को दिखाया गया है, जिसके सपने औकात से ज्यादा बड़े होते हैं। उन्हें पूरा करने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार होता है। ये कहानी विद्युत जामवाल यानी कि सिद्धार्थ (सिद) की होती है, जिसे विरासत में स्पोर्ट्स मिला होता है। मगर पैसे कमाने की ललक उसे कहीं और ले जाती है। एक ऐसे मैदान की कहानी है, जिससे जिंदा लौटने का सवाल ही नहीं होता है। यहां केवल अर्जुन रामपाल के नियम और अलग दुनिया होती है। इस बीच रोमांस, एक्शन, तरह-तरह के स्टंट्स, इमोशन और ड्रामा देखने के लिए मिलता है। फिल्म कहानी भले ही कमजोर है मगर एक्शन सीक्वंस और स्टंट्स काफी रोमांचक हैं, जो आपको कुर्सी से बांधे रखने में मदद करते हैं।

एक्शन सीक्वंस और स्टंट्स की बात की जाए तो इसमें आपको चलती ट्रेन से किए गए स्टंट्स, स्काई डाइविंग से लेकर पुल के टॉप पर साइकलिंग करते हुए विद्युत और अर्जुन को देख सकते हैं। इस मूवी के एक्शन सीन्स और स्टंट को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इंडियन सिनेमा की फिल्मों के एक्शन और स्टंट का लेवल अप हो चुका है। फिर चाहे वो कार चेज हो, टॉप ऑफ बिल्डिंग स्टंट्स हो, स्काई डाइविंग हो, रोल ऑफ ब्लिडिंग हो या फिर बाइक चेज हो।

विद्युत-अर्जुन का दमदार एक्शन

अगर ‘क्रैक’ में स्टार्स की एक्टिंग की बात की जाए तो इसमें विद्युत जामवाल ने सिद्धार्थ, अर्जुन रामपाल ने विलेन का रोल प्ले किया है। इसमें अर्जुन का किरदार विद्युत पर भारी पड़ता नजर आता है। क्योंकि विद्युत को अक्सर एक्शन मोड में देखा गया है। लेकिन, अर्जुन को अलग तरीके से स्टंट और एक्शन में पहली बार देखा गया है। उनके लुक और एक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने इसमें एक मॉडर्न जमाने के विलेन की भूमिका अदा की है, जिसके पास सिक्स एब्स हैं, जो एक्शन-स्टंट्स करता है और माइंडेड होने के साथ-साथ पावरफुल भी हैं। दोनों ही स्टार्स ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। मगर विद्युत, अर्जुन के आगे थोड़े कमजोर दिखते हैं।

वहीं, बाकी कलाकारों की एक्टिंग के बारे में बात की जाए तो एमी जैक्सन पुलिस अफसर, नोरा फतेही ने विद्युत जामवाल के अपोजिट लेडी लव और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का रोल प्ले किया है। नोरा के पास फिल्म में करने के लिए कुछ खास नहीं हैं, वहीं एमी जैक्सन को भी खास स्क्रीन नहीं मिली है, जितनी भी मिली है उसमें वो केवल अर्जुन के पीछे होती हैं मगर वो कुछ प्रूव नहीं कर पाती हैं। मूवी में एमी का एक्शन सीक्वंस जरूर देखने के लिए मिलेगा। इसके साथ ही जॉनी लिवर की बेटी जैमी का सपोर्टिंग रोल होता है, जो आपको हंसाता है। अंकित मोहन ने विद्युत के भाई का रोल प्ले किया है, जो समय-समय पर बड़े भाई का फर्ज अदा करते हैं। फिल्म में विजय आनंद भी हैं। वो अर्जुन के पिता बने हैं।

कैसा है डायरेक्शन?

इसके साथ ही ‘क्रैक’ के डायरेक्शन की बात की जाए तो वो आदित्य दत्त ने किया है। इससे पहले वो ‘कमांडो 3’, ‘टेबल नंबर 21’ और इमरान हाशमी के साथ ‘आशिक बनाया आपने’ जैसी फिल्में कर चुके हैं। विद्युत के साथ ये उनकी दूसरी फिल्म है। फिल्म की कड़ियां ऐसी हैं, जिसमें उबाऊ सा महसूस होगा। लगेगा कि आखिर इसे क्यों ही बनाया गया? मगर एक्शन और स्टंट के आगे आपका ये विचार धूमिल हो जाता है। कुछ कड़ियां कमजोर लगती हैं। ऐसे में आदित्य के निर्देशन को एवरेज कहा जा सकता है। वो कमजोर कहानी के साथ एक्शन और स्टंट को देखाने में कामयाब रहते हैं। पर कुछ सीन्स ऐसे भी हैं, जो आपको निराश करते हैं। समझ में ही नहीं आता है कि आखिर ये क्या हो गया?

फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक और सॉन्ग्स पर नजर डालें तो ये मूवी को रोमांचक बनाते हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक सीन्स के साथ आपको कनेक्ट करते हैं। वहीं, फिल्म में गाने ‘तो क्या हुआ’ और ‘जीना हराम कर दिया’ काफी बेहतरीन है। ‘जीना हराम’ में आपको विद्युत और नोरा फतेही के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिलती है।

फिल्म देखनी चाहिए या नहीं

अब सवाल आता है कि ‘क्रैक’ को देखना चाहिए या नहीं तो चलिए वो भी बताते हैं। अगर आप कुछ अच्छी स्टोरी देखना चाहते हैं तो किसी बेहतरीन कॉन्सेप्ट की तलाश में हैं तो ये आपकी उम्मीद पर खरा नहीं उतरती है। लेकिन, अगर आप विद्युत जामवाल और उनके एक्शन-स्टंट्स के प्रेमी हैं तो आप इसे इन्जॉय करेंगे। अर्जुन रामपाल को एक्शन और स्टंट करते हुए देखना चाहते हैं, मॉर्डन विलन देखना पसंद करते हैं तो बिल्कुल इसे देख सकते हैं। कुल मिलाकर फिल्म ठीक-ठाक है।