कोरोना महामारी से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच शुक्रवार सुबह महाराष्ट्र के कोविड अस्पताल में एक बड़ा हादसा हो गया। महाराष्ट्र के पालघर जिले में विरार के विजय वल्लभ कोविड हॉस्पिटल में आग लग गई जिसमें 13 मरीजों की मौत हो गई। इधर देश भर में कोविड से निपटने की केंद्र सरकार की रणनीति की आलोचना हो रही है। पिछले 24 घंटे में ऑक्सीजन की कमी के कारण दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में करीब 25 मरीजों की मौत हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऑक्सीजन और आईसीयू बेड्स की कमी से हो रही मौतों पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया है।
उनके इस बयान पर बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित ने मुंबई के अस्पताल में लगी आग से हुई मौतों का उदाहरण देते हुए कहा कि वो शवों पर राजनीति बंद करें। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘कोरोना से ऑक्सीजन के स्तर में कमी आ सकती है लेकिन देश में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड्स की कमी है और इसी वजह से अधिक मौतें हो रही हैं। भारत सरकार इसकी ज़िम्मेदार है।’
उनके इस ट्वीट को शेयर करते हुए अशोक पंडित ने ट्वीट किया, ‘मिस्टर गांधी, विरार मुंबई के एक अस्पताल में आग लग गई और 13 मरीज़ मर गए। कुछ आत्मग्लानि दिखाएं क्योंकि मरीज इस उदासीनता के कारण भी मरीज मर रहे हैं। विरार में जो मौतें हुईं उसके जिम्मेदार आप लोग हैं क्योंकि वहां आपकी सरकार है। शवों पर राजनीति बंद कीजिए।’
Mr. Gandhi .
A hospital in Virar Mumbai caught fire and and 13 patients died.
Show some remorse because patients are also dying due to this apathy.
Mr. Gandhi deaths in Virar is on you because you are ruling here.
Stop playing politics on dead bodies . https://t.co/L0iZjNdqrI— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 23, 2021
अशोक पंडित के इस ट्वीट पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अभिषेक जालान नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘महाराष्ट्र में हुआ आग का हादसा बीजेपी के प्रवक्ताओं के लिए एक ऑक्सीजन की तरह काम करेगा। आज जब उनसे देश की स्थिति पर सवाल पूछा जाएगा तो वो केवल आग पर चिल्लाएंगे।’
कल्पेश विठानी नाम से एक यूजर ने अशोक पंडित को लताड़ा, ‘इस हिसाब से देखा जाए तो मोदी हर एक मौत का जिम्मेदार हुआ क्योंकि केंद्र में सरकार तो उनकी है।’ आरणिक कपूर नाम से एक यूजर ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत का उदाहरण देते हुए अशोक पंडित को जवाब दिया, ‘अगर आप में थोड़ी भी नैतिकता है तो उन 25 लोगों की भी बात कर लो जिनकी मौत आज ऑक्सीजन की कमी से हुई।’
बहरहाल, देश में हर रोज कोविड 19 के रिकॉर्ड मामले दर्ज हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 32 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 2,263 संक्रमितों की मौत हुई है।