Sunny Deol: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब खबर है कि बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सनी देओल ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर एक्टर ने अपने फैंस को इस बारे में बताया औऱ कहा कि आप भी कोरोना से बचने के लिए एहतियात बरतें। एक्टर ने साथ ही बताया कि वह इस वक्त आइसोलेशन में हैं, परिवार के किसी भी सदस्य से संपर्क में नहीं हैं। सनी के पोस्ट को देख कर कई लोग अजीबों-गरीब जवाब देने लगे। कई लोग इस बीच सनी को ट्रोल करने की कोशिश भी करते दिखे।
सनी देओल ने ट्वीट कर कहा- ‘मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।’ सनी देओल के इस पोस्ट को देख कर फैंस ने उनकी जल्द ठीक होने की कामना की। एक यूजर ने कहा- ‘सर आप जल्दी ठीक हो जाओ, किसानों के लिए आवाज उठाओ।’ तो किसी ने लिखा सर बुरे वक्त में आप भी बीमार हो गए, आपके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं। तो किसी ने किसान मुद्दों को लेकर सनी देओल पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए।
एक ने लिखा- ‘तुम लोग सिर्फ फिल्मों में किसानों का डुप्लीकेट रोल कर सकते हो। रियल लाइफ में उनका दुख दर्द, साथ नहीं बाट सकते। दिल्ली में किसानों का साथ देना पड़ता, इसलिये महामारी को हत्यार बनाकर, अपने कर्तव्य से मुह मोड़ लिये। ढाई किलो हाथ पिक्चर में ठीक। किसान आंदोलन से डरते हो तुम।’ एक ने लिखा- ‘जिस पंजाब का खून तुम्हारी रगों मैं है, उस से गद्दारी कर रहे हो बीजेपी के बन के।’ तो किसी ने सनी का समर्थन करते लिखा- ‘तुम खुद की चिंता करो साहेब। तुम्हारे कहने से कोई मर नहीं जाएगा और न ही तुम्हारे कहने से कोई जी जाएगा। भोलेनाथ की दया जब तक देओल पर है तुम बाल भी बांका नहीं कर पाओगे।’
मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 2, 2020
एक यूजर ने कहा- ‘गुरदासपुर के रहने वालों को भी क्या किसी प्रकार का खतरा तो पैदा नहीं हो गया। आपके कोरोना पाज़िटिव रिपोर्ट आने से! आप उनसे अक्सर घुलते-मिलते हैं, खैर खबर लेने वहां आते जाते जो रहते होंगे। आराम करें, सही तरीके से मास्क पहने, सुरक्षित दूरी बनाए रखें जय हिन्द।’ एक ने कहा- ‘भाई जी जल्दी ठीक होवो। पर किसान दे हक च आवाज उठाओ। ए ओहि किसान ने जीना ने तुहानू वोट दिया। पार्टी नाल बंदा नहीं हुंदा। बंदों के साथ पार्टी होती है। ‘