तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी  (Chiranjeevi) भी कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में आ गए हैं। एक्टर चिरंजीवी ने खुद फैंस को इस बारे में सोमवार को बताया। 65 साल के एक्टर चिरंजीवी ने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म आचार्य की शूटिंग शेड्यूल के चलते उन्होंने प्रोटोकॉल के तहत अपना टेस्ट कराया था जिसमें वह पॉजिटिव (Covid 19) पाए गए।

तेलुगू और अंग्रेजी में पोस्ट जारी कर उन्होंने इस बारे में फैंस को जानकारी दी। एक्टर ने रिलीज शेयर कर कहा-‘मैं फिलहाल अपने घर में क्वॉरंटाइन हूं। मैं उन लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि जो लोग पिछले 5 दिनों में मेरे संपर्क में आए हों या मुझसे मिले हों वह भी कोविट टेस्ट करवाएं अतिशीघ्र। मैं अपनी रिकवरी को लेकर समय समय पर आपको अपडेट देता रहूंगा।’

इस खबर के सामने आने के बाद से चिरंजीवी के फैंस उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं। इस पोस्ट में चिरंजीवी के शुभचिंतकों ने ढेर सारे कमेंट करना शुरू कर दिया जिसमें वह गेटवेल सून लिखते नजर आए। कई फैन्स उन्हें अन्ना संबोधित करते हुए बोले- अन्ना आप जल्दी ठीक हो जाओ आपके लिए मंदिर जाकर प्रार्थना करूंगा। तो किसी ने लिखा- चिरंजीवी सर आपकी फिल्म का जल्दी इंतजार है पर आप तो कोविड पॉजिटिव हो गए हो, जल्दी ठीक हो जाइए हम आपकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इससे पहले एक्टर चिरंजीवी ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वह एक्टर नागार्जुन के साथ दिखाई दिए थे। दोनों स्टार्स ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी। सोशल मीडिया पर एक्टर के द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। अब फैंस चिरंजीवी की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन चिरंजीवी के कोविड पॉजिटिव होने के बाद फैंस का इंतजार थोड़ा और लंबा हो गया है। चिरंजीवी आने वाले दिनों में फिल्म आचार्यऔर चिरू 152 में नजर आने वाल हैं।