कोरोनावायरस ने दुनियाभर में हड़कंप मचा रखा है। क्या सेलिब्रिटी और क्या आम आदमी हर कोई इस महामारी से त्रस्त है। इस बीच एक बुरी खबर आई है। मशहूर हॉलीवुड सिंगर और प्रसिद्ध सिंगिंग अवार्ड ग्रैमी के विजेता जॉए डिफी ( Joe Diffie) की मौत कोरोनावायरस की वजह से हो गई है। हाल ही में उनकी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी। 61 वर्षीय सिंगर की रविवार को मत्यु हो गई है। इसके अलावा जर्मनी के मशहूर कॉमेडियन केन शिमुरा (Ken Shimura)को भी कोरोनावायरस की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें भी मृत्य घोषित कर दिया गया। जर्मनी के वो पहले सेलिब्रिटी बने जिनका कोरोनावायरस के चलते निधन हो गया।

दुनियाभर में अपने पैर पसार चुका खतरनाक कोरोनावायरस अब तक लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। इस दौरान लगातार इसके संक्रमित लोगों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत में भी ये अपना भयंकर रूप धारण कर चुका है। इस बीच दुनियाभर में तमाम सेलिब्रिटीज से लेकर आम आदमी तक सभी पर इसका असर देखने को मिल रहा है।

वहीं 61 वर्षीय जॉए डिफी ( Joe Diffie) अपनी एलबम हांकी-टांकी एटीट्यूड और प्रॉप मी अप बिसाइड्स के लिए जाने जाते हैं। आखिरी बार वो साल 2010 में अपने सिंगिग का जौहर दिखाते दिखे थे। इसके अलावा जर्मनी के कॉमेडियन केन शिमुरा (Ken Shimura)की मौत के बाद देश में खलबली मच गई है। वो 70 वर्ष की आयु के थे वो जर्मनी की कई मुख्य फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के बूते फैंस का दिल जीत लिया करते थे।

वहीं अगर इंडिया की बात करें तो बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं। जिसके बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वो डॉक्टर्स की निगरानी में अपना इलाज करवा रही हैं। हाल ही में खबर आई थी कि कनिका कपूर का चौथी बार भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। वहीं देश में अब तक कोरोना के 1100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।