Coronavirus: लॉकडाउन के चलते पुराने धारावाहिक एक बार फिर से टेलीकास्ट किए जा रहे हैं। ऐसे में रामायण और महाभारत का जिक्र हर किसी की जुबान पर है।  संजय दत्त भी अपने घर में अकेले बैठ कर डीडीवन पर रामायण औऱ महाभारत ही देख रहे हैं। दरअसल, संजय दत्त मुंबई में अकेले इसलिए हैं क्योंकि उनकी पूरी फैमिली इस वक्त दुबई में हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से मान्यता दोनों बच्चों के साथ दुबई में ही रह रही हैं। ऐसे में संजय दत्त पुराने औऱ धार्मिक सीरियल देख कर समय बिता रहे हैं। इतना ही नहीं इस बीच संजय दत्त ने नॉनवेज खाना भी बंद कर दिया है। संजय दत्त ने एक वीडियो शेयर किया कि जिसमें उन्होंने अपने फैंस से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि ‘लोग समझे कि ये वक्त कितना क्रूशियल है। हमारा देश बहुत बुरे वक्त से गुजर रहा है। ऐसे में हमें सावधानी बरतने की जरूरत है। सब अपने घरों में रहों। गवर्नमेंट जो कह रही है इस वक्त उसे मानिएं। घर से तभी बाहर निकलें जब बहुत ही ज्यादा जरूरी कोई काम हो। ‘

इसके अलावा एक्ट्रेस मौनी रॉय भी दुबई में ही अटकी हुई हैं। एक्ट्रेस रतन राजपूत भी बिहार के एक छोटे से गांव में फंसी हुई हैं। स्टार्स लॉकडाउन में अपना समय तरह तरह के विचित्र काम कर बिता रहा है। जैसे संजय लीला भंसाली तकनीकी जुगलबंदी कर रहे हैं और अपनी मां के साथ समय बिता रहे हैं। अनुराग कश्यप ने ओटीटी पर अपनी नई पेशकश घोषित की है- बमफाड़। जिसमें परेश रावल के बेटे आदित्य रावल अहम भूमिका में हैं।

एक्ट्रेस रतन राजपूत बिहार के छोटे से एक गांव में ऐसे घर में समय बिता रही हैं जहां  खिड़की है न दरवाजे । वहां एक्ट्रेस अपना खाना बनाना कपड़े धोना जैसेस काम खुर कर रही हैं।