Coronavirus Outbreak, Celebs Updates: ‘कोरोना वायरस’ ने दुनिया भर में आतंक मचाया हुआ है। ऐसे में स्कूल, कॉलेज, वर्क प्लेस पर ताले लग गए हैं। वहीं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग भी सारे काम काज और अपॉइंटमेंट्स डाइरी साइड रख कर अपने अपने घरों में बैठ गए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर स्टार्स जाहिर कर रहे हैं कि घर में बैठ कर वह क्या कर रहे हैं जो कि उनकी सेहत के लिए भी अच्छा है और मन संतुष्टि के लिए भी।
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान कुछ मिनटों में ही बिना ब्रश की मदद से एक बेहत खूबसूरत पेंटिंग बनाते दिख रहे हैं। सलमान के वीडियो अपलोड के टाइमिंग के अनुसार उन्होंने इस वीडियो को सुबह 5 बजे पोस्ट किया था। वहीं कैटरीना कैफ गिटार बजा रही हैं। तो वहीं अंग्रेजी मीडियम एक्ट्रेस ने तो अपने फैंस को चौंका ही दिया। राधिका मदान बेहद शानदार पियानो प्लेयर हैं। पियानों में राधिका ऐ दिल है मुश्किल गाने को बजाती दिखती हैं।
बता दें, कोरोना वायरस के फैलने की वजह से बॉलीवुड को भी तेज झटका लगा है। पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों को बिजनेस करने का मौका ही नहीं मिल पाया। सरकार के सख्त आदेश की वजह से सारी सिनेमाघर और पीवीआर बंद कर दिए गए और शोज कैंसल कर दिए गए। ऐसे में राधिका मदान की रिलीज हुई फिल्म अंग्रेजी मीडियम के शोज भी कैंसल हुए। अब ऐसे में सब अपने अपने घरों में बैठे हैं। आइए जानते हैं कौन सेलेब घर में बैठ कर क्या कर रहा है:-
Highlights
एक्ट्रेस रकुलप्रीत घर में कर रहीं बॉडी स्ट्रेच
राधिका मदान का टैलेंट देख बोलेंगे वाह..
सलमान खान ने बेहद शानदार स्केच बनाया। सलमान खान ने सिर्फ अपनी उंगलियों की मदद से ही स्केच पेपर पर उकेर दिया देखें-
कैटरीना कैफ घर में बैठकर गिटार प्ले करती देखी गई हैं। हालांकि कैटरीना ने इस में अपने फैंस के लिए सरप्राइज रखा है। कैटरीना ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए बताया कि अभी ये सिर्फ वीडियो है साउंड आना अभी बाकी है